लुधियाना, दिनेश मौदगिल:
Municipal Elections: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रदेश कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू ने आज लगातार दूसरे दिन लुधियाना में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मीटिंगें की।
पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श (Municipal Elections)
जहां उन्होंने पार्षदों और ब्लॉक प्रधानों के साथ मीटिंग की , वही वह विशेष तौर पर शिवपुरी चौक स्थित कांग्रेसी नेता डिंपल राणा के कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यहां पहुंचने पर डिंपल राणा , पूर्व विधायक संजय तलवाड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वरजोत सिंह चीमा , विपन विनायक , अर्जुन विनायक, पार्षद राजू अरोड़ा, इकबाल सोनू, शीला दुगरी, कुलदीप शर्मा, समर शर्मा, नीति बजाज, तेजेंद्र चौहान , संजीव कतना , मिंटू राणा आदि ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श भी किया। इस दौरान डिंपल राणा ने नवनियुक्त प्रधान वड़िंग और आशु का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और पार्टी को पूरी तरह से मजबूत किया जाएगा।
राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में नई कांग्रेस बनाई जाएगी (Raja Vading)
प्रदेश प्रधान राजा वडिंग ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब में नई कांग्रेस बनाई जाएगी जो पूरी तरह से ताकतवर होगी। जिसमें वरिष्ठ और युवा नेताओं का मिश्रण होगा और सबको पार्टी में सम्मान दिया जाएगा । युवा अपनी मेहनत से पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं और भारत भूषण आशू पंजाब में कांग्रेस को एकजुट करने के लिए पूरी तरह मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी में मचे घमासान के कारण पार्टी की हार हुई है। मगर आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत होकर चुनाव लड़ेगी। इसके पश्चात राजा वडिंग और भारत भूषण आशू नवांशहर के लिए रवाना हुए।