आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Municipal Election Meeting: गिरिराज गर्ग सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी पानीपत द्वारा ब्लूजे समालखा में नगरपालिका चुनाव के संबंध में मीटिंग ली गई, जिसमें सभी कांग्रेसजन पहुंचे। मीटिंग में आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर गहन विचार किया गया। स्थानीय नेताओं ने बूथ लेवल पर संगठन खड़ा करने की बात उठाई, साथ ही नेतृत्व को पार्टी सिंबल पर चुनाव लडने की सिफारिश की। Municipal Election Meeting
कांग्रेस हर वर्ग की आवाज Municipal Election Meeting
प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस हर वर्ग की आवाज है। कांग्रेस का इतिहास पढ़े तो आपको पता लगेगा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी के लिए क्या क्या किया और देश आज़ाद होने से अब तक क्या क्या किया।उन्होंने दावा किया कि पार्टी आने वाले चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय छौक्कर ने कहा कि कांग्रेस किसी एक आदमी की जागीर नहीं है, जो भी फैसला लिया जाएगा सभी की सहमती से होगा। पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो आप लोगों के बीच रहकर लोगों की लड़ाई लड़ रहा है, वही कांग्रेस और जनता का उम्मीदवार होगा। Municipal Election Meeting
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समालखा विधायक धर्मसिंह छोक्कर, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल से पर्वेक्षक गिरिराज गर्ग ने नगर पालिका चुनाव को लेकर विस्तार से अलग से चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश बंसल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार, बाबु राम कौशिक, नगर पालिका चेयरमैन सचिन मित्तल, गगन सेठी, कुनाल छौक्कर सुनीता राज आर्य, रामसिंह, पूनम, सुनील फौर धनसौली, विकाश छौककर, बृजेश ढोडपुर, कार्तिक बंसल, मोहन लाल, शिवचरण सिंह, सन्दीप वर्मा, बलवान बाल्मीकि, बलराज दीवाना व अन्य कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। Municipal Election Meeting