नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Municipal Election Mahendragarh : महेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी के वार्ड प्रमुख व प्रभारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल महामंत्री शिवम जांगड़ा ने की।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे । इस बैठक में आने वाले निकाय चुनाव पर विचार विमर्श किया गया । संगठनात्मक रूप से मतदाताओं के पास सरकार द्वारा जनहित नीतियों को पहुंचाने के साथ-साथ नए सदस्यों को जोड़ने के कार्य पर विचार किया गया ।

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

वार्ड से 50 महिलाओं को जोड़ने का रखा लक्ष्य (Municipal Election Mahendragarh)

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं आने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन के पास जाकर भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव में जीत दिलवाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता करेगा । (Latest Mahendragarhg News) इस बैठक में हर वार्ड से 50 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। बूथ समितियों की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित (Municipal Election Mahendragarh)

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र यादव, सुधीर दीवान, पवन खैरवाल, मलखान सिंह जिला महामंत्री, लख्मी चंद, वार्ड 15 के प्रभारी प्रवीण, प्रभारी मुकेश, शीशपाल, शकुंतला महायच, नरेंद्र सेठ, सुरेश गोस्वामी, कैलाश पाली, जेबी सैनी, मोसम शर्मा, मुकेश, डॉक्टर राज यादव आदि उपस्थित रहे

Read Also : गुड फ्राइडे : प्रभू जीसस की कुर्बानी का दिन,बंगा क्षेत्र की विभिन्न विभिन्न चर्चों में मनाया गया गुड फ्राइडे Day Of Sacrifice Of Lord Jesus Good Friday

Read Also :युवती को गोली मारने वाले आरोपित से पुलिस ने रिमांड के दौरान दो मोटरसाइकिल और दो हथियार किए बरामद Girl Shot In Mahendragarh

Connect With Us : Twitter Facebook