Municipal Council Kaithal : कैथल हुडा सेक्टर 20 वासियों के लिए नासूर बन चुका है पार्क में खडा 2-2 फुट बरसाती पानी

0
170
पार्क में खडे पानी को दिखाते हुए वार्ड वासी, पार्क में जमा बरसात का पानी
पार्क में खडे पानी को दिखाते हुए वार्ड वासी, पार्क में जमा बरसात का पानी
  • एक जूं चाहिए जो प्रशासन के कानों पर रेंग सके
  • हुडा सेक्टर 20 वासियों के लिए नासूर बन चुका है पार्क में खडा 2-2 फुट बरसाती पानी
  • सांप, बिच्छू और अन्य कीट निकलने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त
  • बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का पार्क में सैर करना हुआ दुश्वार, कभी भी गिर सकती है पार्क की चार दिवारी

Aaj Samaj (आज समाज),Municipal Council Kaithal , मनोज वर्मा,कैथल : नगर परिषद कैथल की कथित लारवाही और निकम्मेपन के चलते सेक्टर 20 स्थित मुख्य पार्क में पिछले कई दिनों से 2-2 फीट बरसात का पानी खड़ा हुआ है। बरसाती पानी की निकासी न होने व पार्क के चारों तरफ की सडक़ों के पानी का भराव पार्क में हो जाने के कारण यहां की स्थिति काफी दयनीय बन चुकी है। इतना ही नहीं यहां के बशिंदों का घर से बाहर निकलना भी काफी दुभर हो गया है। उसका मुख्य कारण यह है कि यहां जो बरसात का पानी खडा हुआ है उसमें से सांप, बिच्छु व अन्य जहरीले कीट पतंगे बाहर आने का भ्भय लोगों को इस कदर सताने लगा है कि लोग अपने घरों से बाहर आने में भी गुरजे करने लगे हैं। पार्क में सुबह शाम भ्रमण करने वाली महिलाओं तथा बुजुर्गों के साथ-साथ पार्क मेें खेलने वाले बच्चों को भी काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बंद पड़ा है अस्थाई बोर

हुडा सेक्टर 20 पार्ट 1 के प्रधान ब्रिज मोहन, सचिव अमित नरूला, डा पंकज गुप्ता, योगश थरेजा, ओम प्रकाश दुआ, धीमान, ईश्वर गुप्ता, पवन बंसल व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से इस पार्क की देखरेख अपने बल बूते पर करते आ रहे हैं। सरकार की तरफ से इन्हें न तो कोई माली मिला हुआ है और ना ही चौकीदार। कई साल पहले रणदीप सुरजेवाला से उन्होंने आग्रह करने के पश्चात यहां पर एक गजीबो का निर्माण करवाया था। जिसके तहत कोई भी समारोह या सुख दुख सांंझे करने के लिए इस गजीबो का प्रयोग किया जाता है। उसके पश्चात यहां करीब 52 कोठियां बनी हुई हैं। जोकि प्रत्येक घर से हर महीने हम लोग पैसा इकटठा करते हैं और इस पार्क की देखरेख का कार्य करते हैं। न तो जिला ठेकेदार द्वारा इस पार्क की देखभाल की जाती है और ना ही नगर परिषद द्वारा। पार्षद विजय गर्ग को भ्भी ब्लॉक वासी कई बार अपनी समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं। मगर सिवाए आश्वासन के उनकी सुनवाई पूरी तरह से वहां भी नहीं हो रही। अब हुडा वासियों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि आखिर हम जाएं तो कहां जाएं।

पार्क में खडे  पानी को दिखाते हुए वार्ड वासी, पार्क में जमा बरसात का पानी  और गहरे पानी में  डूबे हुए बैंच
पार्क में खडे पानी को दिखाते हुए वार्ड वासी, पार्क में जमा बरसात का पानी और गहरे पानी में डूबे हुए बैंच

परिसीमन का दंश झेल रहे हैं यहां के बशिंदे

सेक्टर वासियों ने बताया कि पहले यह क्षेत्र हुडा विभाग के अधीन आता था। तब भी यहां पर हुडा विभाग की तरफ से कोई खास सुविधाएं नहीं दी जाती थी। अब विडंबना यह है कि यह क्षेत्र अब नगर परिषद के अधीन आ गया है। नगर परिषद के अधीन आने के पश्चात भी यहां पर सुविधाएं नाम मात्र की ही हैं। कुछ समय पहले नगर परिषद अध्यक्ष सुरभी गर्ग व अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच से वार्ड वासियों ने यहां पर बोर लगाने का आग्रह किया था। बोर तो यहां पर लग गया मगर विडम्बना यह रही कि आज तक उस बोर न तो मोटर लगाई गई और ना ही वहां पर पानी निकासी का कोई इंतेजाम किया गया। यहां तक की बोर को कवर करने के लिए टैंक तक नहीं बनाया गया। आए दिन सीवरेज का पानी या फिर बरसात का पानी इस पार्क में जमा हो जाता है। जिससे यहां पर बिमारी फैलने का अंदेशा भी बना रहता है।

करोडों के मकान, फिर भी लोग परेशान

शहर के सबसे पॉश इलाका होने के कारण यहां पर मकानों और प्लाटों की कीमत करोडो रूपए में है। इतने पॉश इलाके में अगर सुविधाओं की बात करें तो सुविधांए बिल्कुल नगण्य हैं। न तो यहां पर स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था दुरूस्त है और ना ही मुख्य सडक़ों की हालत ठीक है। अक्सर रात्रि के समय यहां सेक्टर में अंधकार की स्थिति व्याप्त होती है। पार्क के चारों तरफ की दिवार काफी जर्जर हालत में है जोकि कभी भी गिर सकती है और किसी बडी दुर्घटना को बुलावा दे रही है। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए न तो झुले लगे हैं और ना ही व्यायाम शाला का सामान है। खाली प्लाटों में सिवाए गंदगी और कांग्रेस घास ने सारे सेक्टर की शोभा को तार तार किया हुआ है।

अपने खर्चे पर लगवाएं हैे चारों तरफ के गेट

हुडाा वासियों ने बताया कि सरकार की तरह से हो रही बेरूखी के चलते उन्होंने अपने ख्खर्चे पर ही ब्लॉक के चारों तरफ के लोहे के गेट लगवाए हैं। वोट लेने के लिए हर बार राजनैतिक दल के नेता और पार्षद का चुनाव लडने वाले आ जाते हैं और बडे बडे दावे करके चले जाते हैं और वोट ले जाते हैं। मगर बाद में उनकी समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। ढाक के तीन पात वाली समस्या फिर वही अगले चुनावों तक बनी रहती है और वार्ड वासी परेशानियों का सामना करने को विवश रहते हैं। जबकि इस वार्ड में करीब 300 वोट हैं और 100 के करीब युवा वोटर भी हैं।

स्थानीय जनता ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से वार्ड के पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष, स्थानीय विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि कोई तो उनकी समस्यों का निदान करे। क्या कोई है जो उनकी इन समस्याओं की सुध ले सके?

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook