Punjab News:10 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर परिषद का क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार

0
104
10 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर परिषद का क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार
10 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर परिषद का क्लर्क विजिलेंस ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज)। प्रदेश में •ा्रष्टाचार विरोधी अ•िायान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज नगर परिषद तरनतारन में तैनात क्लर्क वरिंदरपाल उर्फ विक्की को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को सुखदेव सिंह निवासी गांव वलीपुर, जिला तरनतारन द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया कि उसके होटल में बिजली का मीटर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले उक्त क्लर्क ने उससे 33 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रारं•िाक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में •ा्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।