वर्ष 2022-23 के बजट में दर्शाई 197 करोड़ 18 लाख 68 हजार रूपये आय Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

प्रवीण वालिया, करनाल :

नगर निगम हाऊस की मीटिंग में शुक्रवार को वर्ष 2022-23 का 197 करोड़ 18 लाख 68 हजार रूपये का वित्तीय बजट हाऊस की सर्वसम्मत्ति से पास हो गया, जबकि नए वित्तीय वर्ष में 163 करोड़ 84 लाख 58 हजार 461 रूपये का व्यय भी दर्शाया गया। नए बजट में सम्पत्ति व अग्रि कर, विकास शुल्क, स्टैम्प डयूटि, रेंट, रोड कट चार्जिज और अन्य स्त्रोतों से होने वाली आय को दर्शाया गया। मीटिंग की अध्यक्षता महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की और आयुक्त नरेश नरवाल तथा तीन मनोनीत पार्षदों सहित कुल 14 पार्षद हाऊस में मौजूद रहे।

Read Also: Life Imprisonment For 3 Murder Convicts: हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद

163 करोड़ 84 लाख 58 हजार 461 रूपये का व्यय Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

वित्तीय बजट में प्रस्तावित आय 83 करोड़ 18 लाख 68 हजार रूपये बताई गई और प्रस्तावित अनुदान 47 करोड़ रूपये बताया गया। इसमें 67 करोड़ रूपये का आरम्भिक शेष जोड़कर नया बजट तैयार किया गया है। इसी प्रकार प्रस्तावित व्यय की बात करें तो मीटिंग में 40 करोड़ 78 लाख 8 हजार 461 रूपये स्थापना कार्यों पर और 123 करोड़ 6 लाख 50 हजार रूपये अन्य कार्यों पर खर्च आने का अनुमान बताया गया है। बजट में दोनो खर्चों के बाद नए वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित अंतिम शेष को 33 करोड़ 34 लाख 9 हजार 539 रूपये दर्शाया गया है। निगम के वरिष्ठï लेखा अधिकारी अशोक कुमार ग्रोवर ने बजट एजेण्डे को पढ़ा।

Read Also: भगवंत मान का ऐलान- शहीद भगत सिंह के गृह जिले में लेंगे शपथ Panjab Assembly Election 2022

नए बजट में विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ का प्रस्तावित व्यय रखा Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

हाऊस की मीटिंग प्रात: 11 बजे शुरू होकर बाद दोपहर 3 बजे तक चली। निगमायुक्त नरेश नरवाल ने मेयर सहित सभी पार्षदों का स्वागत किया और नए वित्त वर्ष में निगम की आय में इजाफा करने की योजना और विकास कार्यों में पारदर्शिता पर काफी लम्बी तकरीर की। उन्होंने कहा कि नए बजट में विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ का प्रस्तावित व्यय रखा गया है, इस पर जोर दिया जाएगा, लेकिन पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए निगम में अधिकारियों की दो कमेटियां गठित हैं। मॉनिटरिंग कमेटी का जिक्र आते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो विकास कार्य हो चुके हैं, सोमवार को सबकी पेमेंट कर दी जाएगी, लेकिन जो अभी चल रहे हैं या रनिंग में हैं, उनकी पेमेंट कमेटियों की मॉनिटरिंग के बाद ही होगी। आयुक्त के इस प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई।

Read Also : मतगणना के बीच सपा का ट्वीट, 500 से भी कम वोटों का अंतर, भाजपा को टक्कर, Assembly Election 2022

शहर में विकास कार्य होंगे तेजी से, सम्पत्ति कर और विकास शुल्क भी वसूलेगा निगम-नरेश नरवाल Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

निगमायुक्त ने हाऊस की मीटिंग में आय के स्त्रोतों को सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया और कहा कि सम्पत्ति कर और विकास शुल्क एकत्रीकरण के लिए शहर के अलग-अलग वार्डों में कैम्प लगाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि अभी भी 250 करोड़ सम्पत्ति कर का और 200 करोड़ विकास शुल्क का पैसा बकाया है। सोमवार से बड़े-बड़े डिफाल्टरों के प्रतिष्ठïानो को सील करने की कार्रवाई प्रारम्भ करने की भी उन्होंने जानकारी दी। इसकी रिकवरी के लिए उन्होंने सभी पार्षदो से भी सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र की वाटर सप्लाई, सीवर और स्ट्रीट लाईटों को इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोडऩे पर विचार कर रहे हैं।

मोबाईल टावर और सिटी केबल जल्द करवाया जाएगा सर्वे Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

निगमायुक्त ने जानकारी दी कि शहर में विज्ञापनो से अच्छी-खासी आय हो सकती है, लेकिन इसके लिए राज्य स्तर पर आर.एफ.पी. तैयार किया जा रहा है, जैसे ही उसकी गाईडलाईन आएंगी, उसे लागू कर विज्ञापन प्रदर्शन बारे तय होगा। इसी प्रकार मोबाईल टावर और सिटी केबल का भी सर्वे जल्द करवाया जाएगा, इनसे भी आय प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर को लेकर याशी कम्पनी द्वारा जो सर्वे करवाया गया था, उसमें जो खामियां रही, उनको एजेंसी से दुरूस्त करवाया जा रहा है।

 

अमरूत के कार्यों में जो खामियां रही हैं, जल्द दुरूस्त करवाने के आदेश Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

उन्होंने डिप्टी मेयर एडवोकेट नवीन कुमार की शिकायत पर सम्बंधित कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अमरूत के कार्यों में जो खामियां रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करवाएं। घरों के आगे सीवरों के चैम्बर बनाए जाने थे, जो नहीं बनाए गए। यहीं नहीं कई जगह सीवरों के ढक्कन भी लेवल में नही हैं, सभी को ठीक करवाने को कहा। अमरूत का जिक्र आते ही उन्होंने बताया कि इसके फेज-2 में जो भी कार्य होंगे, उन्हें जन स्वास्थ्य विभाग के जरिए करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी अधूरे विकास कार्यों को भी पूरा करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों की रिपोर्ट मांगी। खराब पड़े शौचालयों को भी ठीक करवाने की बात कही। एस.टी.पी. के निर्माण कार्य में देरी के लिए टाटा कम्पनी पर 1 करोड़ रूपये की पेनेल्टी लगाने की भी निगमायुक्त ने जानकारी दी।

लाईनो की सफाई के लिए 6 जेटिंग मशीने प्रयोग में ली जा रही Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

उन्होंने कहा कि अब निर्माण एजेंसियों से रिस्क एंड कोस्ट पर काम करवाएंगे, जहां कमी पाई जाएगी, उसके लिए नोटिस देंगे और कार्रवाई पर अमल न करने के लिए 10 प्रतिशत प्रतिभूति राशि जब्त करेंगे और किसी अन्य एजेंसी से कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई में थर्मल स्कैनिंग विधि का प्रयोग करेंगे, अगले 3 महीनो में यानि बरसात से पहले सभी लाईनो की सफाई करवाई जाएगी। लाईनो की सफाई के लिए 6 जेटिंग मशीने प्रयोग में ली जा रही हैं, जरूरत पडऩे पर 2 ओर खरीदने की बात कही। निगमायुक्त ने बताया कि शहर में आवारा कुत्ते, बंदर, सुअर और भटकते पशुओं की समस्या के समाधान पर नगर निगम गम्भीरता से विचार कर रहा है, जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।

गर्मी में यदि पानी की समस्या आई, तो नए नलकूप भी लगाएंगे Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

शहर में एल.ई.डी. लाईटें लगाने का सर्वे समाप्त होने को है और अगले कुछ दिनो में नई एलईडी लाईटें लगनी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में यदि कहीं पानी की समस्या आई, तो वहां पर नए नलकूप भी लगाएंगे। शहर की साफ-सफाई को सुदृढ़ बनाने के लिए जिस वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी होगी, उसे पूरा करेंगे। तंग गलियों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए अतिरिक्त रिक्शा-रेहड़ी की जरूरत पड़ी तो उसे भी पूरा करेंगे। उन्होंने निगम क्षेत्र में मौजूद पार्कों का उचित रख-रखाव और नर्सरी की स्थापना करने की भी जानकारी दी। डेयरी शिफ्टिंग मामले को लेकर उन्होंने अच्छी जानकारी दी और बताया कि पिंगली स्थित डेयरी प्लांट पर अब करीब 90 डेयरी संचालकों ने अपने निर्माण शुरू कर दिए हैं। नगर निगम का यह प्लान बहुत जल्द सिरे चढ़ेगा।

मीटिंग में यह रहे मौजूद Municipal Corporation’s Financial Budget Pass

मीटिंग में सदन ने नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन दिवंगत सुरेश गुप्ता तथा पूर्व पार्षद दिवंगत सुदेश गुलाटी व नरेद्र पंडित को 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। वरिष्ठï उप महापौर राजेश अग्घी ने मांग रखी कि इन सभी के नाम से किसी न किसी पार्क या सड़क का नामकरण किया जाए। इस पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति दी, निगमायुक्त ने कहा कि हाऊस की अगली मीटिंग में इस प्रस्ताव को शामिल कर लिया जाएगा। मीटिंग में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वरिष्ठï उप महापौर राजेश अग्घी, उप महापौर एडवोकेट नवीन कुमार, संयुक्त निगमायुक्त गगनदीप सिंह, मुख्य अभियंता महीपाल सिंह, उप निगमायुक्त अरूण कुमार, कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र नरवाल सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also : सीएम हरीश रावत 14 हजार वोटों से हारे Uttarakhand Assembly Election 2022

Read Also : जनता की आवाज-रब की आवाज, कांग्रेस ने स्वीकारी हार Punjab Assembly Election 2022 Results

Connect With Us : Twitter Facebook