प्रवीण वालिया, करनाल :
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर मंगलवार को उप निगमायुक्त अरूण भार्गव के नेतृत्व में निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने प्रेम नगर एरिया में जाकर 4 पशु डेयरियों को सील करने की कार्रवाई की।
गौर हो कि बीती 24 जनवरी को निगमायुक्त इस एरिया में एक नाले के सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रोग्रेस देखने गए थे। इसी दौरान लोगों ने यहां की कुछ डेयरियों से निकलने वाले पशुओं के मल-मूत्र से सफाई व्यवस्था खराब होने और नाले चौक होने की शिकायतें की थी। इस पर निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों को ऐसी डेयरियों को सील करने के निर्देश दिए थे, जिसकी पालना में आज अधिनस्थ अधिकारियों ने डेयरियां सील कर दी। यह भी काबिले गौर है कि नगर निगम की ओर से इन डेयरियों को नोटिस देकर चेताया गया था कि पशुओं के मल-मूत्र को नाले में न बहाएं और डेयरियों को रिहायशी एरिया से दूर ले जाएं। बावजूद इसके डेयरी मालिकों ने नोटिसों की अनुपालना में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई।
इस कार्रवाई में जो डेयरियां सील की गई, उनमें न्यू प्रेम नगर वार्ड नम्बर 19 के मकान नम्बर 750 निवासी सतीश कुमार, इसी एरिया के अन्य डेयरी संचालक बाबू राम की डेयरी, प्रेम नगर निवासी अनिल कुमार की डेयरी तथा प्रेम नगर के निवासी महेन्द्र सिंह की डेयरी सील की गई। इस कार्रवाई में डेयरी मालिकों की ओर से कोई खास विरोध नहीं हुआा। डेयरी सीलिंग की कार्रवाई में उप निगमायुक्त को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सफाई निरीक्षकों में मनदीप कुमार, संदीप कुमार व ऊषा रानी एन्फोर्समेंट टीम में मौजूद थे। पुलिस बल भी साथ लिया गया था।
उप निगमायुक्त अरूण कुमार ने जानकारी दी कि पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर नगर निगम की ओर से 231 प्लॉट काटे गए हैं। इनमें से 107 प्लॉट विभिन्न डेयरी संचालकों को अलॉट किए गए हैं, 77 प्लॉटों पर डेयरियों के निर्माण की प्रगति चल रही है, 14 निर्माण पूर्ण भी हो चुके हैं और 4 डेयरियां भी शिफ्ट हो गई हैं। करीब 65 डेयरियों में भी मिट्टी भरपाई का काम भी नगर निगम की ओर से करवाया गया है। सुरक्षा के लिए वहां चौकीदार की नियुक्ति है। सुविधाओं के नाम पर सडक़ व बिजली-पानी की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। एक गेट का निर्माण भी शीघ्र ही करवाए जाने की योजना है। खास बात यह है कि 30 अन्य डेयरी संचालकों ने पिंगली में प्लॉट हासिल करने के लिए नगर निगम में आवेदन दिया है, जल्द ही इनका ड्रा निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें : धर्म पर राजनीति करने वाले लोग गऊओं की मौत पर चुप क्यों हैं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…