प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
बरसाती पानी की निकासी के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम अमरुत स्कीम में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाल रहा है। 11.84 करोड़ की लागत से स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन डाली जा रही है। बाईपास पुल के नीचे पाइप लाइन का निर्माण अब नगर निगम रेलवे की मदद से करवाएगा। पुल से नीचे रुका हुआ काम जल्द ही रेलवे व निगम की ओर से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निदेर्शों पर एक्सईएन एलसी चौहान, एमई मुनेश्वर भारद्वाज व रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर शमशेर सिंह ने बुधवार को बाइपास पुल के नीचे रुके हुए स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य का जायजा लिया। यहां रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर शमशेर सिंह ने दो से तीन दिन के भीतर पाइप लाइन के कार्य का शुरू करवाने की बात कही।
बता दें कि जगाधरी से आ रहा बड़ा नाला बरसाती सीजन में यमुनानगर की शहरी कॉलोनियों में जलभराव की वजह बनता है। बारिश के दिनों में क्षमता से अधिक पानी आने पर नाले से ओवरफ्लो होकर बाहर गलियों में बहता है। इस दिक्कत को दूर करने को नाले के पानी को बांटने के लिए कन्हैया साहिब चौक से डिच ड्रेन तक नगर निगम अमरुत स्कीम में स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाल रहा है, ताकि जगाधरी से यमुनानगर में आकर नाले का पानी शहरी कॉलोनियों की ओर जा रहे नाले के साथ कन्हैया साहिब चौक से डायवर्ट होकर डिच ड्रेन में जा सके। पाइप लाइन का काम 11.84 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। जिसमें लगभग छह फुट चौड़ी पाइप लाइन डाली जानी है। बाइपास तक पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया जा चुका है। लेकिन बाइपास पुल के नीचे जहां से पाइप लाइन निकाली जानी थी, वहां पर सरकारी जमीन के पास प्राइवेट जमीन थी। कुछ लोगों ने इस जमीन को अपना बताया था। विवाद उत्पन्न होने पर पाइप लाइन डालने का काम रुक गया था। इसके बाद उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने मामले को सुलझाया था। अब रेलवे लाइनों के पास रेलवे प्रशासन की मदद से नगर निगम पाइप लाइन डलवाएगा। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जल्द ही स्ट्रॉम वाटर लाइन डालने का काम पूरा किया जाएगा। इसका काम पूरा होने से शहरवासियों को जलभराव की दिक्कत नहीं होगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.