Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax नगर निगम ने भेजा लाखों रुपए डेवेलपमेंट टैक्स का मैसेज

0
867
Ambala Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax

Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax नगर निगम ने भेजा लाखों रुपए डेवेलपमेंट टैक्स का मैसेज

आज समाज डिजिटल, अम्बाला

Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax : शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक मैसेज ने अंबाला में लोगों के होश उड़ा दिए। बता दें कि देर रात लोगों को उनके मोबाईल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें नगर निगम ने लोगों को लाखों रुपये डेवेलपमेंट टैक्स व अन्य टैक्स बकाया बता दिया। जिसके बाद दिन चढ़ते ही लोगों का हुजूम नगर निगम में उमड़ गया। लोगों ने बताया कि उनके द्वारा टैक्स भरे जाने के बावजूद टैक्स के मैसेज उन्हें भेजे जा रहे हैं। वहीं इन मैसेज को निगम अधिकारी सही ठहराते हुए दिखाई दिए तो पार्षदों ने इस पर सवाल खड़े किए।

देर रात शहरी स्थानीय निकाय विभाग का एक मैसेज प्राप्त

अंबाला के लोगों को देर रात शहरी स्थानीय निकाय विभाग का एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसने लोगों की रात की नींद के साथ साथ उनके होश भी उड़ा दिए।(Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax) दरअसल लोगों देर रात उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें नगर निगम ने लोगों को लाखों रुपये डेवेलपमेंट टैक्स व अन्य टैक्स बकाया बता दिया। जिसके बाद सुबह सुबह नगर निगम में विरोध करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया।

इस दौरान लोग निगम द्वारा भेजे गए इस मैसेज को लेकर सवाल खड़े करते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि उनका कोई भी टैक्स बकाया नहीं है, यह मैसेज निगम ने गलती से भेजा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि टैकस चुकाने के बावजूद भी उनके पास ऐसे लाखों के पेंडिंग टैक्स का मैसेज आने से उन्हें किसी भी तरह का सदमा लग सकता था तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता।

खाली प्लॉट्स में कोई डेवेलपमेंट हुई ही नहीं है तो टैक्स किस बात का माँगा जा रहा है : विजय चौधरी

वार्ड नंबर 4 से पार्षद विजय चौधरी का कहना है कि निगम अधिकारियों के पास इन मैसेज को लेकर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं है। (Municipal Corporation Sent Message Of Development Tax) उन्होंने कि खाली प्लॉट्स के लिए लोगों को डेवेलपमेंट टैक्स के मैसेज भेजे गए हैं, जब खाली प्लॉट्स में कोई डेवेलपमेंट हुई ही नहीं है तो टैक्स किस बात का माँगा जा रहा है।

उनका कहना है कि ये सिर्फ लोगों को परेशान करने का काम किया लोगों की सुविधा के लिए उनके बकाया टैक्स की डिटेल भेजी गई: अमन ढांडावहीं लोगों और पार्षदों द्वारा इस पर जहां सवाल खड़े किए गए तो वहीं निगम के अधिकारी इन मैसेज को सही ठहराते हुए आए। निगम के डिप्टी म्युन्सिपल कमिश्नर का कहना है कि यह लोगों की सुविधा के लिए उनके बकाया टैक्स की डिटेल उन्हें भेजी गई है, अगर उन्होंने अपना टैक्स भरा हुआ है तो वो इसकी शिकायत निगम में कर सकतें है, 10 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं