प्रवीण वालिया, करनाल:
नगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते, निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने शहर की साफ-सफाई को पटरी पर लाने के लिए खुद कमान संभाल ली है। इसे लेकर स्ट्रीट स्वीपिंग यानी सडक़ों की सफाई और सेकेंडरी प्वाइंट से कूड़ा उठान की एक मुहिम शुरू की गई है।
खुद किया सड़क को साफ
निगमायुक्त ने मीनार रोड स्थित अपने आवास के सामने मौजूद सडक़ को साफ किया, उनके साथ निगम के सहायक आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य अभियंता महिपाल सिंह और निगम की स्वच्छता शाखा के निरीक्षकों ने भी सडक़ को साफ करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर निगमायुक्त ने एक संदेश में कहा कि जिस प्रकार हम प्रतिदिन अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, ठीक उसी तरह हम एक प्रबुद्ध नागरिक का दायित्व समझकर अपने घर के सामने की सडक़ों की भी सफाई करें। इस उद्देश्य के लिए उन्होंने शहर की तमाम एनजीओ, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वयं सहायता समूह, जनप्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं और आम नागरिकों को इस मुहिम से जुडऩे की अपील की है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दृष्टिगत दो चीजों पर प्रमुख रूप से गौर किया जा रहा है। इनमें एक स्ट्रीट स्वीपिंग और दूसरा सैकेंडरी प्वाईंट पर एकत्रित कूड़े का उठान जरूरी है।
सेकेंडरी प्वाइंट से कूड़े के उठान पर जोर
इसके लिए रात्रि 9 बजे से प्रात: 4 बजे तक जन भागीदारी के साथ सडक़ों की सफाई की जा रही है। दूसरा सेकेंडरी प्वाइंट से कूड़े की लिफ्टिंग पर जोर दिया है। इन प्रयासों से विगत तीन दिनों में अब तक 600 टन कूड़े की लिफ्टिंग करवाई जा चुकी है। दूसरी ओर निगमायुक्त के मार्गदर्शन में निसिंग नगरपालिका के सचिव शैलेन्द्र शर्मा की ओर से उक्त कस्बे में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए श्रमदान शुरू किया गया है। अन्य नगरपालिकाएं भी इसी तर्ज पर अपने-अपने क्षेत्र में सडक़ों को साफ करने की मुहिम चलाएंगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि अब जिला प्रशासन के सहयोग से मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्कूलों व सरकारी कार्यालयों के आस-पास भी साफ-सफाई करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उपायुक्त अनीश यादव ने आम जनता से अपील की कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने घर के साथ-साथ गली, मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने हेतु श्रमदान के लिए आगे आए। इस कार्य में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था कुछ प्रभावित हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों से करीब 130 टन कूड़े-कचरे को उठाकर शेखपुरा में स्थापित ठोस कचरा प्रबंधन संस्थान तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर तथा साथ लगती गलियों व सडक़ों को भी साफ-सुथरा रखना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें :टायर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान