Municipal Corporation Pathankot सफाई सेवकों ने मनाया नववर्ष

0
644
Municipal Corporation Pathankot

राज चौधरी, पठानकोट:

Municipal Corporation Pathankot नगर निगम पठानकोट के सफाई सेवकों की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में बाऊलियां टयूबवैल पर सुपरवाइजर डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार और भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ सदस्य अरुण मेहता विशेष तौर पर पहुंचे।

केक काटने के बाद बांटी मिठाई Municipal Corporation Pathankot

इस दौरान चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार और डॉ. राजेश कुमार ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पहले केक काटा और फिर सफाई सेवकों और टयूबवैल आपरेटरों में मिठाई बांट कर नववर्ष की खुशी सांझा की। सुपरवाइजर राजेश कुमार ने कहा कि वह हर साल नववर्ष पर कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं। वहीं, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि सफाई सेवक नगर निगम की रीढ़ हैं। इन्ही के बूते पर हम स्वच्छ शहर की कामना को पूरा कर सकते हैं।

सफाई सेवकों का बढ़ाया हौसला Municipal Corporation Pathankot

उन्होंने सफाई सेवकों का हौसला बढ़ाते कहा कि शहर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए सभी सफाई सेवक तन्मयता से डयूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासी सफाई सेवकों को सहयोग करें। इस मौके पर सुशील, गीता, विजय, संदीप, यूसुफ, पतरस, मरकस, मॉर्कन, सरोज और सोनू उपस्थित रहे।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा