निगम के पोर्टल पर शिकायतों को समय पर निपटाएं: मदन चौहान Municipal Corporation Mayor Madan Chauhan Held A Meeting Of Officials

0
633
Municipal Corporation Mayor Madan Chauhan Held A Meeting Of Officials

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

Municipal Corporation Mayor Madan Chauhan Held A Meeting Of Officials: कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम इंजीनियरिंग ब्रांच कार्यालय में शनिवार को मेयर मदन चौहान ने कम्पयूटर आपरेटर्स व इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेयर चौहान ने सभी कंप्यूटर आॅपरेटर्स को नगर निगम के पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए।

Also Read : Tips For Glowing Skin: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीज़ें, सुबह पाएं बेदाग और निखरी त्वचा

कंप्यूटर आपरेटर्स से विस्तार से चर्चा (Meeting Of Officials)

बैठक में नगर निगम के वर्कर्स मैनेजमेंट सिस्टम, हरपथ हरियाणा, मैनेजमेंट इंजीनियरिंग वर्कर्स समेत सभी पोर्टल पर महापौर मदन चौहान ने एक्सईएन रवि ओबरॉय व इंजीनियरिंग ब्रांच के कंप्यूटर आॅपरेटर्स के साथ विस्तार से चर्चा की और उन्हें सभी पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए और पूरी जिम्मेदारी से काम करने के लिए कहा। इसके अलावा मेयर चौहान ने सीएम विंडो के माध्यम से आने वाली निगम की प्रत्येक शिकायत का भी समय पर निवारण करने के निर्देश दिए।

आरटीआई के तहत मांगी सूचनाएं समय पर दें (Municipal Corporation Mayor Madan Chauhan held a meeting of officials)

आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना को भी समय पर देने का आदेश दिए गए। मेयर मदन चौहान ने इस दौरान सभी कंप्यूटर आॅपरेटर्स से प्रत्येक पोर्टल की रिपोर्ट मांगी और पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी ली। मौके पर ही मेयर मदन चौहान ने सक्षम युवाओं को शहरवासियों को नगर निगम की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

शहरवासियों को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं (Mayor Madan Chauhan)

मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहरवासियों को पक्की सड़कें, पानी की निकासी के लिए नालियां, अंडरग्राउंड नालियां व नाले, बेहतर सफाई व्यवस्थ, स्वच्छ वातावरण व अन्य सुविधाएं मिले। इसके लिए नगर निगम प्रयासरत है। हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो, इसके लिए शिकायत निवारण केंद्र, पोर्टल, एप्प व संचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा नगर निगम अधिकारी खुद भी फिल्ड में रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का निर्धारित समय से पहले समाधान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। हमारा प्रयास शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देना है। जो नगर निगम द्वारा दी जा रही है।

Also Read : यूक्रेन में फंसे युवकों के परिजन पहुंचे सीएम हाउस, वापसी की गुहार Students Trapped In Ukraine

Read Also : गर्भावस्था के दौरान चीनी की जगह खाएं गुड़ जानिए इसके कुछ लाभ Benefits Of Jaggery In Pregnancy

Connect With Us : Twitter Facebook