- शहर की व्यस्त सडक़ों व बाजारों से अतिक्रमण हटाओ की विशेष मुहिम आगामी सोमवार से की जाएगी शुरू
Aaj Samaj (आज समाज),Municipal Corporation Karnal,प्रवीण वालिया,करनाल, 30 सितंबर : नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर शहर की व्यस्त सडक़ों व बाजारों से अतिक्रमण हटाओ की विशेष मुहिम आगामी सोमवार से शुरू की जाएगी। इसके तहत नगर निगम का प्रवर्तन दल शहर की व्यस्त एवं मुख्य सडंकों व बाजारों से अतिक्रमण हटाएगा, दुकानो के बाहर रखा सामान जब्त होगा और सम्बंधित दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर में करवाई जा रही मुनादी- निगमायुक्त ने बताया कि बाजारों व मुख्य सडक़ों से अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर में मुनादी करवाई जा रही है। बीते दो-तीन दिनो से यह चल रही है, जो आगामी रविवार तक चलेगी। मुनादी के माध्यम से दुकानदारों को सूचना दी जा रही है कि वह अपने सामान को दुकान की हद तक रखे, इससे आगे न बढ़े। इसके साथ-साथ बाजारों में आने वाले ग्राहकों को भी सूचित किया जा रहा है कि वह अपने वाहन को सडक़ के बजाए पार्किंग क्षेत्र में ही खड़ा करें, अन्यथा उनका भी चालान किया जाएगा। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए नागरिक नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि शहर के कर्ण गेट, कुंजपुरा रोड, पुराना बस स्टैण्ड रोड, मुगल कैनाल व रेलवे रोड़ क्षेत्र में मुनादी करवाई जा चुकी है। अन्य बाजारों में भी मुनादी करवाई जाएगी।
निगमायुक्त ने बताया कि बाजारों में लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है और ग्राहकों की भीड़ से चहल-पहल बनी रहती है। ऐसे में दुकानदार अपनी हद से आगे सामान रखकर बेचते हैं। दूसरी ओर दुकानो के आगे सडक़ पर सामान रखकर बेचने वालों की तादाद भी बढ़ गई है। नतीजतन बाजारों की सडक़ें संकरी हो जाती है, जिससे आने-जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के तहत दुकानदारों को समय-समय पर जागरूक करती रहती है। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जाती है, लेकिन दुकानदार फिर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते। हालांकि कुछ दुकानदार अतिक्रमण करने के हक में नही हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इस प्रवृत्ति को नहीं छोड़ते। परिणामस्वरूप बाजारों में वाहनो, नागरिकों व ग्राहको की आवाजाही में असुविधा बनी रहती है।
जनसुविधा को ध्यान में रखते निगम आयुक्त ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को ओल्ड सब्जी मण्ड़ी, ओल्ड एम.सी. बिल्डिंग, जरनैली कोठी क्षेत्र व राम लीला ग्राउण्ड में बनाई गई पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें, सडक़ों पर वाहन को खड़े ना करें। इससे भीड़ बेकाबू हो जाती है और नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस की टो-वैन भी बेतरतीब पार्क किए गए वाहनो को हटाने में लगी रहती हैं। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वह अपने फायदे के लिए सामान को अधिकृत जगह से बाहर रख देते हैं और ऐसा करके दूसरों को असुविधा में डाल देते हैं। सभी दुकानदारों को अपनी हद में रहना चाहिए। नगर निगम ने अब ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए अगले सप्ताह से कार्रवाई को प्रारम्भ करने जा रहा है। इसके तहत दुकान से बाहर रखे सामान को नगर निगम की टीम जब्त करने के साथ-साथ चालान करने की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान
Connect With Us: Twitter Facebook