Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Corporation Karnal, करनाल,16 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल के कर्ण लेक पर बुधवार को नगर निगम की ओर से कर्ण लेक पर मौजूद पार्क में मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर रेनू बाला गुप्ता व नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने, निगम क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले वीर शहीदों की याद में स्थापित एक स्मारक पट्टिïका पर श्रद्घासुमन अर्पित किए। शहीद परिवारों के विशेष रूप से आमंत्रित करीब दो दर्जन परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को लेकर महापौर रेनू बाला गुप्ता ने अपने सम्बोधन में वीर शहीदों का स्मरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलवाने वाले शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत काल में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रमों के आयोजन से शहीदों को श्रद्घांजलि देने के साथ-साथ देश और इसकी माटी के प्रति समर्पित हो रहे हैं।
इस दौरान किए जा रहे आयोजनों को उन्होंने पवित्र कार्यक्रम कहा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का दूसरा काल प्रारंभ हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों में देश प्रेम का जो जज्बा जगाया है, वह अपने-आप में अनुकरणीय व गौरांवित कर देने वाला है।
वीर शहीदों का जिक्र करते हुए मेयर ने कहा कि जब भी देश की सीमाओं को किसने ललकारा, वीर सैनिकों ने अपने प्राणो का उत्सर्ग करके देश की रक्षा की और दुश्मनों का नाको चने चबाए। उन्होंने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अपने आप में एक व्यापक कार्यक्रम है, जिसमें जलवायु व पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति व सभ्यता को अक्षुण्ण रखना, प्राकृति संसाधनों का रख-रखाव और विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर भारत देश को हर नागरिक की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में योगदान जैसी चीजें शामिल हैं।
इसके पश्चात नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने शहीद परिवारों के सभी परिजनों का स्वागत किया और एक शपथ दिलाई। निगमायुक्त का अनुकरण कर उपस्थित सभी ने विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्घ विरासत के संवर्धन और परिरक्षण पर गर्व, एकता, राष्ट्रीय के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों का सम्मान और इसकी प्रगति के लिए स्वयं को समर्पित करना तथा एक विकसित राष्ट्रीय के लिए 2047 के भारत के विजन को आगे बढ़ाने में योगदान देने की शपथ ली। नगर निगम क्षेत्र के तमाम शहीद परिवारों के घर से लाई गई मिट्टी को अपने हाथों में लेकर सभी ने शपथ ली।
इस अवसर पर उपस्थित शहीद परिवारों के परिजनों को महापौर व निगमायुक्त ने शाल/लोई देकर सम्मानित किया। पार्क परिसर में पोधारोपण किया गया, जिसमें मेयर, निगमायुक्त, भिन्न-भिन्न पार्षद तथा अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक-एक पौधा लगाया।
वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी, उप महापौर नवीन कुमार, पार्षद मोनू, मुकेश अरोड़ा, वीर विक्रम कुमार व ईश कुमार गुलाटी, पार्षद प्रतिनिधि संकल्प भंडारी, अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार, संयुक्त आयुक्त अदिति, अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा के अतिरिक्त निगम कर्मचारियों ने भी शहीदों को नमन कर श्रद्घांजलि दी।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार
Connect With Us: Twitter Facebook