गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वाले 20 दुकानदारों के काटे चालान, 38 हजार 500 का लगाया जुर्माना

0
353
Municipal Corporation in action mode to come in top 10 in Swachh Survekshan 2023
Municipal Corporation in action mode to come in top 10 in Swachh Survekshan 2023
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में टॉप 10 में आने के लिए नगर निगम एक्शन मोड में
    प्रवीण वालिया, करनाल :
    स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छ शहरों की सूची में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने के लिए नगर निगम करनाल एक्शन मोड में काम कर रहा है। इसे लेकर नगर निगम ने पिछले दिनों साफ -सफाई का जो प्लान तैयार किया है, उसके तहत शहर की साफ-सफाई की जा रही है। प्लान जमीनी स्तर पर कितना कामयाब हुआ है, उसे देखने के मकसद से उप निगमायुक्त अरुण भार्गव ने शहर के मार्केट स्थलों व मुख्य सड़कों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। दौरे में उनके साथ स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढ़ी, मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक उषा रानी तथा सिटी टीम लीडर डॉ प्रशांत त्यागी मौजूद रहे।

लिटरिंग व सिंगल यूज प्लास्टिक के काटे चालान – निरीक्षण में उप निगम आयुक्त ने शहर की सेक्टर 7 मार्किट, सेक्टर 9 मार्किट, कर्न गेट मार्किट तथा पुरानी सब्जी मंडी मार्किट इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया और साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर जिन दुकानदारों के आगे गंदगी दिखाई दी व जो दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री व प्रयोग कर रहे थे, उनके 20 चालान किए और उन पर 38 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया। इनमें दुकानों के आगे लिट्रिंग यानी गंदगी फैलाने के अधिकतम चालान हैं।

मुख्य सड़कों का किया निरीक्षण –

Municipal Corporation in action mode to come in top 10 in Swachh Survekshan 2023
Municipal Corporation in action mode to come in top 10 in Swachh Survekshan 2023

उन्होंने मुख्य सड़कों में शहर के रेलवे रोड, सब्जी मंडी रोड, बस स्टैंड रोड, कुंजपुरा रोड, स्मार्ट रोड, महाराजा अग्रसेन चौक से आईटीआई रोड, मॉडल टाउन रोड तथा सेक्टरों की डिवाइडिंग सड़कों का निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर जहां पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है, दौरे में साथ गए मुख्य सफाई निरीक्षक व संबंधित सफाई निरीक्षक को निर्देश देते रहे।

आई.ई.सी. के तहत किया जागरूक –

उप निगमायुक्त ने सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी) गतिविधियों के तहत सेक्टर- 7 व 9 की मार्किट में दुकानदारों व समान खरीदने आए ग्राहकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दुकानों से निकलने वाले कूड़े-कर्कट को इधर-उधर फेंकने की बजाए उसे डस्टबिन में डालें। सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करके रखें और उसके लिए हरे व नीले रंग के डस्टबिन का प्रयोग करें तथा एकत्र कचरे को नगर निगम के कूड़ा ढोने वाले वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी नागरिक नगर निगम का सहयोग करें तथा करनाल सिटी को स्वच्छ शहरों की आगामी सूची में टॉप पर लाएं।

क्या है साफ-सफाई का प्लान –

उप निगमायुक्त ने बताया कि शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम ने जो प्लान तैयार किया है, उसमें वार्ड को 3 भाग यानी मुख्य सड़कें, अंदर की गलियां और टिप्परों व रेहडियो से कूड़ा एकत्रीकरण करना, में विभाजित गया है। उन्होंने बताया कि इन सब के लिए अलग-अलग सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड से कूड़ा एकत्र करने के लिए टिप्परो का रूट निर्धारित किया गया है, सभी टिप्पर अपने निश्चित समय पर प्रत्येक वार्ड में जाकर कूड़ा एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे गीले व सूखे कूड़े को टिप्परो में अलग-अलग करके ही डालें।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook