- रिहायशी नक्शा पास करवा बना रहे थे व्यवसायिक ईमारत: अदिति, संयुक्त आयुक्त
Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Corporation Commissioner Abhish, प्रवीण वालिया, करनाल, 7 सितंबर:
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए निगम सख्ती बरते हुए है। निगम की निगरानी टीमें शहर में अनाधिकृत निर्माण पर नजर रखे हुए है, जो भी अनाधिकृत निर्माण पाया जाता है, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शहर के रेलवे रोड स्थित चमन गार्डन क्षेत्र में रिहायशी नक्शा पास करवाकर व्यवसायिक ईमारत बनाने का मामला निगम के संज्ञान में आया। नगर निगम की जिला नगर योजनाकार टीम ने उक्त ईमारत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे सील कर दिया। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति ने यह जानकारी दी।
चेतावनी-निगम की निगरानी टीमें शहर में बनाए रखी है नजर, नागरिक न करें अवैध निर्माण, होगी कार्रवाई
उन्होंनेे बताया कि निगरानी टीम शहर में विजिट पर रहती है, विजिट के दौरान उपरोक्त भवन पर टीम की नजर पड़ी। पता लगाने पर मालूम हुआ कि इसका रिहायशी नक्शा पास करवाया गया है, परंतु निर्माण व्यवसायिक किया जा रहा है। नियमानुसार आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक निर्माण नहीं किया जा सकता। अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिए निगम की ओर से भवन के मालिक को दो नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उनकी ओर से कोई पालना नहीं की गई थी। तत्पश्चात उक्त भवन को सील करने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई, परिणामस्वरूप नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 263 ए(1) के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। सीलिंग से 3 दिन पहले भवन को खाली करने का नोटिस भी दिया गया था।
उन्होंने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए उप निगमायुक्त विनोद नेहरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। सील करने गई टीम में सहायक नगर योजनाकार संदीप राठी, भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा व प्रशांत राणा तथा पुलिस बल मौजूद था। खास बात यह है कि इस कार्रवाई में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।
संयुक्त आयुक्त अदिति ने कार्रवाई के बाद कहा कि अनाधिकृत निर्माण को लेकर नगर निगम सख्ती बरते हुए है, अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम की निगरानी टीमें ऐसे निर्माण को रोकने के लिए निरंतर शहर का दौरा करती रहती हैं। जो भी अवैध निर्माण दिखाई देता है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त अनाधिकृत निर्माण को लेकर नागरिकों की ओर से जो भी शिकायतें नगर निगम में आएंगी, उन पर भी अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक भवन बनाने के चलते निगम की ओर से जुलाई मास में दो भवनो को सील किया गया था। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अवैध निर्माण न करें और न ही उसे होने दें। अगर कहीं पर अवैध निर्माण हो रहा है, तो नागरिक उसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में दें। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 7 September 2023 :आज आप शुरू कर पाएंगे कोई नया काम, पढ़ें आज का राशिफल
यह भी पढ़े : Shri Krishna Janmotsav : बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
Connect With Us: Twitter Facebook