हानिकारक पॉलीथिन की ब्रिकी व गंदगी फैलाने वालों के नगर निगम ने किए चालान

0
599
प्रवीण वालिया,करनाल:
एन.जी.टी. द्वारा जारी आदेशो की पालना तथा नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर निगम की सेनीटेशन शाखा ने हानिकारक पॉलीथिन और दुकानो के बाहर गंदगी फैलाने वालों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। इसे लेकर शुक्रवार को 18 चालान कर, 9 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।  इसकी जानकारी देते उप निगमायुक्त धीरज कुमार ने बताया कि 18 चालानो में 10 चालान हानिकाकर पॉलीथिन की ब्रिकी तथा 8 चालान दुकानो व रेहडिय़ों के आगे गंदगी फैलाने वालों के किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिंगली चौक कैथल रोड, कर्ण गेट मार्किट तथा पुरानी सब्जी मण्ड़ी स्थल पर चालान की कार्रवाई की गई।
  उन्होंने बताया कि ऐसे चालानों को लेकर एन.जी.टी. की ओर से सख्त निर्देशित किया गया है, जो दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी संचालक हानिकारी पॉलीथिन की ब्रिकी करता है या उनमें फल-सब्जियां इत्यादि सामान डालकर देता है, उनके चालान किए जाएं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो दुकानदार या रेहड़ी संचालक, अपनी दुकान या रेहड़ी के आगे गंदगी फैलाता है, उसके भी चालान किए जा रहे हैं। चालान की कार्रवाई एस.आई. संदीप कुमार, कर्मचंद व ऊषा रानी तथा ए.एस.आई. प्रवेश कुमार द्वारा की गई। निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इस बारे नागरिकों अथवा दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है, परंतु कुछ लोग फिर भी मानते। उन्होंने कहा कि अब एक अभियान के तहत ऐसे दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों के चालान किए जाएंगे, जो हानिकारक डिस्पोजल आईटमो व पॉलीथिन की ब्रिकी करते हैं अथवा ग्राहकों को उनमें सामान डालकर देते हैं।  उन्होंने सभी दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से पुन: अपील की है कि वे ऐसे पॉलीथिन/कैरीबैग का इस्तेमाल करें, जो गलनशील हो। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानो के आगे डस्टबिन रखें और अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। निगमायुक्त ने ग्राहकों से भी अपील की है कि वे बाजार से सामान लेने जाते समय घर से ही कपड़े से बने थैलों को लेकर जाएं।