Municipal Corporation: नालों की सफाई करेगा अब नाला गैंग

0
264
अभिषेक मीणा निगमायुक्त
अभिषेक मीणा निगमायुक्त

Aaj Samaj, (आज समाज),Municipal Corporation,प्रवीण वालिया, करनाल, 6 मई :

नगर निगम मानसून से पहले शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करवाएगा। बीते माह इस कार्य का प्लान तैयार किया गया था, अब वर्क ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं। अलग-अलग लोकेशन के नालों पर अनुमानित 1 करोड़ 2 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी दी।

नालों की मुकम्मल सफाई पर अनुमानित 1 करोड़ 2 लाख रूपये की राशि होगी खर्च: अभिषेक मीणा निगमायुक्त

यह होंगे कार्य- निगमायुक्त ने बताया कि शहर में कई छोटे-बड़े नाले हैं, जो बरसाती पानी की निकासी के चैनल के रूप में कार्य करते हैं। इनमें सबसे अहम मुगल कैनाल है, जो नेशनल हाईवे को क्रॉस करके ड्रेन नम्बर-1 परिवर्तित हो जाती है। नगर निगम की ओर से मुगल कैनाल की हर साल व्यापक स्तर पर सफाई करवाई जाती है, गत वर्ष इसके सकारात्मक परिणाम रहे थे। उन्होंने बताया कि ड्रेन नम्बर-1 की सफाई अगले सप्ताह से शुरू होगी, इसका वर्क ऑर्डर जारी हो गया है और इस कार्य पर अनुमानित 16 लाख 82 हजार रूपये की राशि खर्च होगी। करीब 2 किलोमीटर लम्बी ड्रेन की पोकलेन मशीनो से गहराई तक गाद निकाली जाएगी, जिससे पानी निकासी निर्बाध रूप से होगी। इसके साथ-साथ राम नगर से प्रीतम नगर तक करीब साढे 4 किलोमीटर लम्बे नाले की सफाई का वर्क ऑर्डर भी हो गया है। इसकेलिए 18 लाख 53 हजार रूपये का अनुमान तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुगल कैनाल शहर के मेला राम स्कूल से आगे 3 फेज में मौजूद है। पहला फेज ओल्ड सब्जी मंडी तक है, इसकी लम्बाई 1280 मीटर है। दूसरा फेज ओल्ड सब्जी मंडी से मेरठ रोड तक है तथा इसकी लम्बाई 1055 मीटर है। इसी प्रकार तीसरा फेज मेरठ रोड से प्रारम्भ होकर नेशनल हाईवे तक है। इसकी लंबाई 600 मीटर की है। इस वर्ष भी मुगल कैनाल की सफाई मुकम्मल तौर पर करवाई जाएगी। इस कार्य का टैण्डर हो चुका है, अगले सप्ताह वर्क ऑर्डर भी जारी हो जाएगा। मुगल कैनाल की साफ-सफाई पर अनुमानित 45 लाख रूपये की राशि खर्च की जानी है। निगमायुक्त ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त शहर में अलग-अलग लोकेशन पर 9 नाले अस्तित्व में हैं।

8 मई को नालों की सफाई का टैण्डर होगा ओपन

इनमें कुंजपुरा रोड बीकानेर स्वीट्स से सब्जी मंडी पुलिस पोस्ट तक दोनो साईड के नाले, मुगल कैनाल से महाराणा प्रताप चौक तक दोनो साईड, नावल्टी रोड से बांसो गेट, भगवाडिय़ा गैस एजेंसी से गिरडे वाला पीर, भगवाडिय़ा गैस एजेंसी से हांसी चौक, हांसी चौक से रामगढिय़ा चौक, रामगढिय़ा चौक से रेस्ट हाऊस, अस्पताल चौक से महात्मा गांधी चौक तथा बस स्टैण्ड से महर्षि वाल्मिकी चौक तक के नाले शामिल हैं। इन सभी की सफाई करवाई जाएगी। आगामी 8 मई को इन नालों की सफाई का टैण्डर ओपन होगा और फिर वर्क ऑर्डर जारी होगा। इस काम के लिए 22 लाख रूपये का अनुमान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नालों की साफ-सफाई का कार्य जून तक निपटा लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त छोटे नालों की सफाई के लिए भी नगर निगम का प्लान तैयार है। निगमायुक्त ने बताया कि सेनीटेशन टीम को निर्देशित कर दिया है कि वे जोन अनुसार नालों की सफाई के लिए नाला गैंग तैयार करे। प्रत्येक ऐसी टीम में 10 से 15 कर्मचारियों को शामिल कर लें। गलियों में मौजूद छोटी नालियां सफाई कर्मचारियों की ओर से नियमित तौर पर साफ की जा रही हैं।

बता दें कि नालों की साफ-सफाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा निगम के अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह को दिया गया है। एस.ई. ने एच.एस.वी.पी. के अधीक्षण अभियंता से, मेला राम स्कूल के पीछे मौजूद मुगल कैनाल के हिस्से की साफ-सफाई को लेकर भी बात की है।

यह भी पढ़ें : Rashifal 6 May 2023: इन राशि वालों को आज आ सकती हैं अनेक परेशानियां