आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Municipal Corporation: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रब दे बंदे के प्रमुख सेवक राकेश चुघ ने कहा कि नगर निगम हाउस की मीटिंग में बृहस्पतिवार को भाजपा के पार्षदों ने ही निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। जिससे यह साबित होता है कि भाजपा पार्षद ही मानते है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है। राकेश चुघ ने बृहस्पतिवार शाम को यहां जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है तो निगम पार्षद, विधायक व सांसद अभी तक चुप क्यों है। राकेश चुघ ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार उनकी शह के बिना नहीं हो सकता। Municipal Corporation
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि खट्टर सरकार द्वारा पानीपत में हो रहे भ्रष्टाचार की सभी की कमीश्न के रेट तय कर देने चाहिये और रेट तय करके निगम के पालिका बाजार व देवी लाल काप्लेक्स स्थित दोनो कार्यालयों के बाहर लगा देना चाहिए कि किसकी कमीश्न का क्या रेट है। Municipal Corporation राकेश चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो आम लोगों की पार्टी है और उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। वे पहले भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे और अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है और कोई भी ईमानदार व्यक्ति आप में शामिल हो सकता है लेकिन भ्रष्टाचार करने वालो के लिये आप में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ईमानदार लोगों के आप में शामिल होने पर उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। Municipal Corporation
Read Also : स्कूल संचालकों की एएसपी ने ली बैठक ASP Gave Instructions To The School Operators To Be Aware
Connect With Us : TwitterFacebook