Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar : किस्ते जमा न कराने वालों के प्लॉट किए रद्द, 3 डेयरियां सील

प्रवीण वालिया,करनाल:

Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar : पिंगली स्थित डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर, डेयरी प्लॉट अलॉट हो जाने के बाद भी शहर के जिन डेयरी संचालकों ने प्लॉट राशि की पहली किस्त निगम कार्यालय में जमा नहीं कराई, उनकी डेयरियां सील करके पशुओं को पकडने की नगर निगम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। पकड़े गए सभी पशुओं के मालिकों से 1 लाख 65 हजार रुपए की राशि जुमार्ना राशि वसूल करके ही छोड़े जाने जैसी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 10 हजार रुपए प्रति गाय या भैंस और 5 हजार रुपए बछड़ा या कटड़े को छुड़वाने के लिए जुमार्ना राशि ली जाएगी।

नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स पर डेयरियों की शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम गम्भीर है और काफी समय से इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के प्रयासों में लगा है, इसमें सफलता भी मिल रही है। अब तक स्थल पर 35 डेयरी शैडों के निर्माण के लिए सम्बंधित मालिकों द्वारा फाउंडेशन भरने का काम किया जा रहा है और इनमें से 25 पूर्ण भी हो चुके हैं।

इसी से उत्साहित नगर निगम दूसरे डेयरी मालिकों, जिनको प्लॉट आबंटित किए जा चुके हैं, से भी प्लॉट कि किस्तें भरकर फाउंडेशन का काम शुरू करने के लिए लगातार सम्पर्करत है, लेकिन कुछ डेयरी संचालकों ने प्लॉट की किस्तें भरने में उदासीनता दिखाई। इसके लिए उन्हें नोटिस देकर याद दिलाया गया। इस चेतावनी के बाद भी कुछ डेयरी संचालकों द्वारा किसी तरह की रूचि न दिखाने के लिए आखिर नगर निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी।

डेयरी शिफ्टिंग स्थल पर डेयरियों के हैं 231 प्लॉट (Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar)

निगमायुक्त ने बताया कि पिंगली स्थित डेयरी साईट पर नगर निगम द्वारा आवेदन पर आधारित अलग-अलग साईज के 231 प्लॉट काटे गए हैं, इनमें से नियमानुसार 112 प्लॉटों की अलॉटमेंट भी की जा चुकी हैं। अधिकांश डेयरी मालिक नियमित रूप से अपने प्लॉट की किस्तें निगम के खजाने में जमा करा रहे हैं, मात्र 15 संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने 20 प्रतिशत की पहली किस्त भी जमा नहीं कराई। ऐसे में इन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई बनती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने के लिए कटिबद्घ है। करनाल अब स्मार्ट सिटी है और डेयरियों से प्रतिदिन निकलने वाले पशु मल-मूत्र से सीवर व नाले जाम हो रहे हैं, गंदगी फैलती है वह अलग से है। इस समस्या से शहर के आम नागरिक भी परेशान हैं और वह नगर निगम को शिकायतें करते रहते हैं। (Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar)

किस्ते जमा न कराने वालों के प्लॉट किए रद्द (Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar)

 

निगमायुक्त ने बताया कि प्लॉट आबंटित किए जाने के बाद जिन डेयरी संचालकों ने 20 प्रतिशत की पहली किस्त अभी तक जमा नहीं कराई, उनके प्लॉट नम्बर 30, 53, 73, 111, 120 व 150 को नगर निगम ने शर्तों के अनुसार रद्द कर दिया है। निगमायुक्त ने बताया कि आज की कार्रवाई में नगर निगम के ईओ देवेन्द्र नरवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था और कुछ अधिकारी व कर्मचारी टीम में शामिल किए गए थे। सबसे पहले बांसो गेट से डेयरी सील करने व पशु पकड़ने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई। डेयरी सील करने की कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 333 के तहत तथा पशुओं को जब्त करने की कार्रवाई

इसी अधिनियम की धारा 332 के तहत की गई। खास बात यह भी है कि जिन पशुओं के टैग नहीं लगे थे, उन्हें टीम में मौजूद पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की ओर से टैग भी लगाए गए, ताकि रिकॉर्ड सही सलामत रहे। जब्त किए गए सभी पशुओं को फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया गया है। (Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar)

टीम में यह रहे मौजूद (Municipal Commissioner Dr Manoj Kumar)

डेयरी सीलिंग की कार्रवाई के लिए गठित टीम में नगर निगम के डीएमसी अरूण कुमार, एस.ए.ओ. अशोक कुमार ग्रोवर, एस.ओ. प्रवीन अरोड़ा, नायब तहसीलदार रोशन लाल, सचिव बल सिंह, अकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, ए.ई. सतीश मित्तल, स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी, लैंड अस्सिटेंट प्रदीप शर्मा, सफाई संदीप कुमार व ऊषा रानी, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार, पटवारी सुरेश कुमार, कर्मचारी संजीव राठी, अनमोल शर्मा व अमोल शर्मा सहित पशु पालन विभाग से राम कुमार व विशाल शर्मा मौजूद थे। सिटी थाना से पुलिस दल-बल भी निगम की टीम के साथ रहा।

Also Read : Karnal Dowry Case पी.एच.डी दुल्हन से दहेज मांगने पर दूल्हे व उसके पिता सहित तीन पर केस दर्ज

Also Read : Leela Ram’s Statement कॉंग्रेस डूबता हुआ जहाज, सुरजेवाला पूरी तरह से फ्लॉप शो

Connect With Us: Twitter Facebook

Sameer Saini

Recent Posts

Prayagraj Mahakumbh अखाड़ों में शामिल होंगे 5000 से अधिक नागा सन्यासी, दीक्षा संस्कार शुरु

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…

6 hours ago

Assandh News असंध के वार्ड 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते

कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…

6 hours ago

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

7 hours ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

10 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

10 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

10 hours ago