करनाल, 1मार्च, इशिका ठाकुर :
करनाल नगर निगम आयुक्त का आज पदभार संभालने के तुरंत बाद नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने इंजीनियरिंग ब्रांच की मीटिंग ली और निगम के कार्यों को ओर बेहतर बनाने तथा विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बेहतर गुणवत्ता लाई जाए, इसके लिए कनिष्ठ अभियंता मजबूत सुपरविजन रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बंधित सहायक अभियंता व कार्यकारी अभियंता रेगुलर साईट विजिट करें तथा अधीक्षण अभियंता समय-समय पर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग भी करते रहे। उन्होंने इंजीनियर्स को कहा कि कार्य निर्धारित समयाविध में पूरा करवाएं, एजेंसी को बिलावजह एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी। विकास कार्यों में कमी मिलने पर सम्बंधित इंजीनियर व एजेंसी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतों का निर्धारित समयावधि में समाधान करवाना करें सुनिश्चित : निगमायुक्त
निगमायुक्त ने पेयजल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को देख रहे इंजीनियर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया होना चाहिए तथा सीवरेज व्यवस्था को भी दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई में मिक्सिंग या सीवर ओवरफ्लो को लेकर नागरिकों की आई शिकायतों का निर्धारित समयावधि में समाधान करवाना सुनिश्चित करें तथा इसके लिए एक रजिस्टर मेन्टेन करें। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी समय पर शिकायतों का निपटान नहीं करती, तो उस पर पेनेल्टी लगाई जाए।
उन्होंने सम्बंधित अभियंताओं को सीवरेज नेटवर्क की मैप तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों का सीजन आने वाला है, नागरिकों को निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए नलकूपों पर लगी मोटरों को समय रहते चैक करें और खामी मिलने पर उन्हें दुरूस्त करवाएं। उन्होंने कहा कि पुरानी हो चुकी मोटरों को बदलने की जरूरत हो तो उन्हें बदला जाए। बूस्टर स्टेशन भी ओके कंडीशन में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य प्लानिंग के साथ करेंगे, तो भविष्य में दिक्कत नहीं आएगी।
उन्होंने कार्यकारी अभियंता (बागवानी) को स्पष्ट किया कि निगम क्षेत्र में आने वाले सभी पार्क वेल मेन्टेन रहने चाहिएं, ताकि उनमें हरियाली बनी रहे। इसके साथ-साथ सडक़ों के डिवाईडरों पर लगे पौधों की भी उचित देखरेख की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन स्वयं पार्क की मेन्टेनेन्स करना चाहती है, तो वह भी सरकार की ओर से निर्धारित शर्तों पर पार्कों की टेकओवर कर सकती है।
मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की भी जानकारी ली
मीटिंग में उन्होंने स्ट्रीट लाईटें, डी-प्लान और मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की भी जानकारी ली। विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर देते निगमायुक्त ने कहा कि निर्माण सामग्री के सैम्पल टैस्टिंग का एक अहम कार्य है, इसकी तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाए। लिए गए सैम्पलों की जांच निगम की अपनी तकनीकी लैब और एनआईटी जैसे संस्थानों की लैब में करवाएं। विकास कार्यों की निगरानी करने के लिए पूर्व में अधिकारियों की जो मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई हैं, वह भी अपना काम करती रहें।
मीटिंग में अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह, उप निगमायुक्त अरूण भार्गव, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : भाजपा की नीतियों मे विश्वास करके, युवा हो रहे हैं भाजपा में शामिल -योगेंद्र राणा
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
Connect With Us: Twitter Facebook