करनाल शहर को किया जाएगा पूरी तरह कचरा मुक्त-अभिषेक मीणा

0
202
Municipal Commissioner Abhishek Meena
Municipal Commissioner Abhishek Meena

इशिका ठाकुर, करनाल,2 मार्च:
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को सेनीटेशन ब्रांच के स्टाफ के साथ मीटिंग कर शहर को मुकम्मल कचरा मुक्त रखने के निर्देश दिए।

यह भी कहा कि जो व्यक्ति सडक़ पर कूड़ा-कचरा फैंकता हुआ दिखाई देगा, निगम की एन्फोर्समेंट टीम उसका चालान करेगी, ताकि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके। एन्फोर्समेंट टीमे सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में फील्ड में रहेंगी।

कचरा ठीक से न उठाने पर लगेगी हैवी पैनल्टी

निगमायुक्त ने ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग करने वाली एजेंसी सुगम स्वच्छता को संसाधन बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए हर वार्ड का टाईम शैड्यूल तैयार करने को लेकर चेतावनी देते कहा कि डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण सुनिश्चित हो। कचरा उठान ठीक से नहीं होगा, तो हैवी पैनल्टी लगेगी।

खुले में कूड़ा न फैंकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी कमेटी

उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कॉलैक्शन के लिए टिप्पर अपना काम करते रहें, लेकिन भीड़भाड वाली और छोटी जगहों पर रेहडिय़ों से कचरा एकत्र किया जाए। निगमायुक्त ने सैनीटेशन टीम को कड़े निर्देश देते कहा कि वे शहर में साफ-सफाई निगरानी तंत्र को मजबूत बनाएं। फील्ड में ज्यादा से ज्यादा रहें। प्रत्येक घर से कूड़ा उठान हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हाऊस होल्ड पर कचरा उठान पर फोकस रहेगा, इसके शत प्रतिशत का मतलब लोगों के व्यवहार में बदलाव माना जाएगा। उन्होंने निगम अधिकायिों से कहा कि वार्ड अनुसार नागरिकों की कमेटी बनाएं। सम्बंधित पार्षद को भी उसमें शामिल करें। कमेटी सोर्स सैग्रीगेशन और खुले में कूड़ा न फैंकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।

ये रहे मौजूद

बैठक में सीएसआई राजेश कुमार, एई संदीप राठी, जेई दीपक यादव, एसआई मनदीप कुमार, संदीप कुमार व ऊषा रानी, एएसआई गुलाब सिंह, सीटीएल डॉ. प्रंशात त्यागी, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा सुगम स्वच्छता के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भाजपा के कुशासन में देश का भविष्य हो रहा बर्बाद -कुलदीप शर्मा

यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook