मुनि संयमेष ने पैदल चलकर पास की इग्नू एमए इंग्लिश की परीक्षा

0
158
Muni Sanyamesh Passed IGNOU MA English Exam 
  • समाज के हर वर्ग तक उच्च शिक्षा को पहुंचा रही इग्नू : मुनि संयमेष
  • इग्नू द्वारा दी जा रही शिक्षा युवाओं को बना रही आत्मनिर्भर : मुनि संयमेष

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू के 37वे दीक्षांत समारोह के अंतर्गत मुनि संयमेष को एमए इंग्लिश की उपाधि प्रदान आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर, इंद्री रोड जाकर प्रदान की गयी। इस दौरान मुनि संयमेष ने बताया कि मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्होंने जैन धर्म में विधिवत रूप से दीक्षा ग्रहण की किसी कारण से उनकी शिक्षा बीच में छूट गयी थी, लेकिन उनके मन में उच्च शिक्षा पाने की इच्छा हमेशा से प्रबल रही और उनके दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने वर्ष 2019 में इग्नू की एमए इंग्लिश में दाखिला लिया और सफलता पूर्वक 2021 में सभी परीक्षाओं को पास भी कर लिया उन्होंने बताया कि इग्नू के परीक्षाओं के लिए वह पैदल चलकर मंदिर से परीक्षा केंद्र तक आते थे और इग्नू के नियमानुसार विद्यार्थी की तरह सभी परीक्षायें पास कर डिग्री हासिल की।

 

शिक्षा लेने के विचार को हमेशा प्रबल रखना चाहिए

उन्होंने बताया कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन व्यक्ति को शिक्षा लेने के विचार को हमेशा प्रबल रखना चाहिए। जब, जहां अवसर मिले अवश्य उच्च शिक्षा हासिल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह खुद जैन विश्विद्यालय, बैंगलोर से वर्तमान में भी पीएचडी की पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि मै अपनी शिक्षा राष्ट्रीय संत वरिष्ठ उपाध्याय वाचनाचार्य मनोहर गुरु और भारत संत गौरव पीयूष मुनि महाराज के आशीर्वाद से ही पूर्ण कर पा रहा हूं। समाज को सन्देश देते हुए उन्होंने बताया कि इग्नू एक ऐसा संस्थान है जो समाज के हर वर्ग तक उच्च शिक्षा देने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इग्नू द्वारा प्रदान की जा रही उच्च शिक्षा लोगों को भौतिक ज्ञान के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाती है। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित कुमार जैन और अनुभाग अधिकारी रोबिन वर्मा उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook