आज समाज, नई दिल्ली: Laughter Chefs 2: हिट शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ एक बार फिर चर्चा में है और इस बार कारण हैं कॉमेडी के किंग मुनव्वर फारूकी। क्योंकि अब मुनव्वर किचन में खौलती कढ़ाई के साथ कॉमिक पंच का तड़का लगाने आ रहे हैं, लेकिन क्या वाकई वो एल्विश यादव को रिप्लेस कर रहे हैं? चलिए आइए पढ़ते हैं पूरा आर्टिकल
एक स्ट्रेटेजिक ट्विस्ट
त्रों के हवाले से खबर है कि एल्विश यादव की शूटिंग ना कर पाने की वजह से मुनव्वर फारूकी को बुलाया गया है। मुनव्वर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के नए एपिसोड्स में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। यानी ये रिप्लेसमेंट परमानेंट नहीं बल्कि एक स्ट्रेटेजिक ट्विस्ट है।
एल्विश इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त
रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह एक ओर जहां MTV रोडीज डबल क्रॉस में बतौर गैंग लीडर दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका गेम शो ‘इंडियन गेम अड्डा’ भी स्ट्रीमिंग पर चल रहा है। यही शेड्यूलिंग इश्यूज़ उनकी अनुपस्थिति की वजह बनी।
अब जब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में मुनव्वर की एंट्री हुई है, तो फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि वो अपने किचन कॉमेडी से क्या नया ट्विस्ट लाते हैं। वहीं आपको बता दें शो में सिर्फ मुनव्वर ही नहीं, बल्कि पुराने फेवरेट्स की भी वापसी हो चुकी है। करण कुंद्रा, निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख की री-एंट्री शो को फिर से नई जान दे रही है।