Share Market Update : डॉव जोंस की गिरावट से सहमा मुंबई शेयर मार्केट

0
137
Share Market Update : डॉव जोंस की गिरावट से सहमा मुंबई शेयर मार्केट
Share Market Update : डॉव जोंस की गिरावट से सहमा मुंबई शेयर मार्केट

सेंसक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट, बड़े स्तर पर दिख रही बिकवाली

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बिकवाली हावी रहने के चलते गिरावट दर्ज की गई। ज्ञात रहे कि अमेरिकी टैरिफ दरों के लागू होने के डर से दुनिया भर के सभी बड़े बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हल्की कमजोरी देखी गई थी। जिसके बाद आज सुबह मार्केट शुरू होते ही बिकवाली का असर दिखाई देने लगा और मार्केट तेजी से नीचे गिरी।

22500 से नीचे आया निफ्टी

अमेरिकी मंदी के डर से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी निवेशकों में दहशत का माहौल रहा। अमेरिकी बाजार के धड़ाम होने के असर घरेलू कारोबार पर भी दिखा और सेंसेक्स करीब 400 अंक तक गिर गया, जबकि निफ्टी लुढ़ककर 22,500 से नीचे पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 379.79 अंक गिरकर 73,735.38 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 108.40 अंक गिरकर 22,351.90 अंक पर पहुंचा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार में आई 890 अंक की गिरावट

सोमवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890 अंक या 2.1% की गिरावट के साथ 41,912 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 2.7% या 187 अंक गिरकर 5,615 पर आ गया। इसके साथ ही यह कारोबार के लिहाज से इस साल का सबसे खराब कारोबारी सत्र रहा। पिछले सप्ताह एसएंडपी में 3.1% की गिरावट आई, जो सितंबर के बाद से इसका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन था। तकनीक शेयर प्रधान नैस्डैक को और झटका लगा, पिछले हफ्ते सुधार के बाद सोमवार को इसमें 728 अंक या 4% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पेंद्र धालीवाल गिरफ्तार