Mumbai-Pune highway Shabana Ajmee’s car suffers accident, Shabana injured: मुंबई-पुणे हाईवे शबाना आजमी की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त, शबाना घायल

0
379

मुंबई। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार शबाना आजमी की कार की दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर हो गई। यह दुर्घटना कोल्हापुर के पास हुई। उनके साथ उनके पति गीतकार-शायर जावेद अख्तर भी उसी कार में थे लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है। रायगढ़ के एसपी अनिल परासकर ने जानकारी देते कहा कि यह हादसा शनिवार को मुंबई से 60 किलोमीटर दूर कोल्हापुर के पास करीब 3.30 बजे हुआ। जिस कार में वह सवार थीं, वह एक ट्रक से जा टकराई। उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कार आगे जाते ट्रक से टकराई है जिसके कारण कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.