Mumbai-Pune Expressway पर आपस में टकराईं 7 गाड़ियां, कई लोग घायल

0
330
Mumbai-Pune Expressway
आपस में टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

Aaj Samaj (आज समाज), Mumbai-Pune Expressway, मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना एक्सप्रेस वे के मुंबई जाने वाली लेन पर खोपोली निकास के पास सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के कारण मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है।

कई लोगों की हालत काफी नाजुक

दुर्घटना की सूचना के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस की टीम के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस भीषण टक्कर में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

एक गाड़ी ने अचानक मारी ब्रेक

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिसके बाद उसके पीछे चल रही सभी गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया और वो आपस में टकरा गईं। पुलिस इस बात की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस कार के चालक ने एक्सप्रेस वे के बीचो-बीच ब्रेक क्यों लगाया था।

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Scam:  मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.