- कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी दास
- पुलिस को विजय के बांग्लादेशी होने का है शक
Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाले मुख्य आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी विजय दास (Vijay Das), बिजॉय दास (Bijoy Das) और मोहम्मद इलियास (Mohammed Ilyas) सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था और वर्तमान में वह खार थाने में बंद है। पुलिस को आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है।
शनिवार देर रात ठाणे से दबोचा विजय दास
मुंबई पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी को मुंबई के ठाणे से दबोचा। दो बार गलत पहचान के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक रेस्तरां में बतौर वेटर काम करता था। अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुंबई में एक और व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ की गई थी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
अन्य संदिग्ध आकाश छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रायपुर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भी एक संदिग्ध को पकड़ा। उस तब दबोचा गया जब वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहा था। आरपीएफ ने पकड़ने के बाद संदिग्ध को मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। उसकी पहचान 32-33 साल के आकाश कनौजिया के रूप में हुई है। आरपीएफ ने संदिग्ध की तस्वीर भी साझा की है।
गुरुवार तड़के सैफ पर चाकू से कई वार किए
सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा अपार्टमेंट में घर में घुसकर कई बार चाकू से वार किया गया। अभिनेता को गंभीर चोटें लगने के बाद तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जिसमें उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में चाकू के घाव भी शामिल हैं।
सैफ अली खान की हालत में सुधार
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में ले जाया गया है। सैफ की रीढ़ की हड्डी सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाला गया है। सर्जरी सफल रही वर्तमान में अभिनेता खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor Statement: हमलावर ने सैफ अली खान पर कई वार किए, हालत में सुधार, एक्टर को जल्द मिल सकती है छुट्टी