Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सेहत में सुधार है। मुंबई पुलिस ने जांच के लिए उनके खून के नमूने और कपड़े एकत्र किए हैं। बता दें कि सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में रात को एक घुसपैठिए ने घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के आरोपी ने सैफ पर चाकू से कई जगह वार कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

मंगलवार को लीलावती अस्पताल से मिली थी छुट्टी

इसी हफ्ते मंगलवार को सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई है। वारदात वाली रात को आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जो कपड़े पहने थे उन पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ के खून के नमूने भी पुलिस ने एकत्रित किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक्टर के खून के नमूने और कपड़े व हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए हैं, ताकि यह साबित हो सके कि हमलावर के कपड़ों पर दिखाई देने वाले खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं।

29 जनवरी तक बढ़ी हैं आरोपी की पुलिस हिरासत

बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है। अदालत ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य अहम पहलुओं की जांच करना जरूरी है। मुंबई पुलिस ने चाकू घोंपने के मामले में और अधिक साथियों के शामिल होने का संदेह जताते हुए आरोपी की और हिरासत की मांग की थी।

सैफ के घर पहुंचने से पहले की थी 3 घरों में घुसने की कोशिश

मुंबई पुलिस को बुधवार को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस को इमारत की सीढ़ियों, शौचालय के दरवाजे और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले तीन घरों में घुसने की कोशिश की थी। मुंबई पुलिस का मानना है कि मिले फिंगरप्रिंट जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : India-Indonesia Relations: दिल्ली में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का औपचारिक स्वागत