Mumbai Police: बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी थी 25 लाख की सुपारी, दुबई का ट्रिप, शानदार फलैट और लग्जरी कार

0
194
Mumbai Police: बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी थी 25 लाख की सुपारी, शानदार फलैट और लग्जरी कार
Mumbai Police: बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी थी 25 लाख की सुपारी, शानदार फलैट और लग्जरी कार
  • सलमान खान के करीबी दोस्त थे बाबा सिद्दीकी
  • हत्यारों ने सलमान को बताया था हत्या का कारण 

Baba Siddiqui Murder, (आज समाज), मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपए, शानदार फलैट और लग्जरी कार देने का वादा किया गया था। इसके अलावा उनसे दुबई ट्रिप का भी वादा किया गया था। मुंबई पुलिस ने यह नया खुलासा किया है। गौरतलब है कि हत्यारों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकले थे।

यह भी पढ़ें : UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी हत्याकांड की जिम्मेदारी

बता दें कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी सलमान खान को हत्या का कारण बताया था। सूत्रों के अनुसार मामले में 18 आरोपी हैं इनमें से चार हत्यारों को गैंग की ओर से 25 लाख रुपए नगद के अलावा आलीशान फलैट और महंगी कार देने का वादा किया गया था। इसके अलावा गैंग ने इन्हें अपने खर्चे पर दुबई भेजने का आफर दिया था।

हत्या की साजिश रचने में ये संलिप्त

एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश रचने में 22 वर्षीय रूपेश मोहोल, 20 वर्षीय शिवम कुहड़, 19 साल के करण साल्वे, 23 वर्षीय गौरव अपुने और 43 साल के रामफूलचंद कनौजिया के संलिप्त होने का आरोप है। इन लोगों ने हत्या का षडयंत्र किया था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि रामफूलचंद कनौजिया को पंजाब के जालंधर निवासी जीशान अख्तर नाम के एक दूसरे वांटेड आरोपी से पैसा मिलना था। जीशान पर 10 बैंक खाते रखने और बाबा के मर्डर के लिए आरोपियों को 4 लाख से ज्यादा रुपए भेजने का आरोप है।

पुणे से रफीक और आदित्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को पुणे से रफीक शेख और आदित्य गुलनकर को गिरफ्तार किया। पुणे के करवे नगर निवासी ये दोनों आरोपी 22-22 वर्ष के हैं। अदालत के आदेश पर दोनों 13 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गए हैं। पूछताछ में रूपेश मोहोल ने इन दोनों का नाम उगला था।

यह भी पढ़ें : UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

  • TAGS
  • No tags found for this post.