Mumbai News: उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में गोबर, चूड़ियां व टमाटर फेंके, एमएनएस कार्यकर्ताओं पर आरोप

0
104
Mumbai News उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में गोबर, चूड़ियां व टमाटर फेंके, एमएनएस कार्यकर्ताओं पर आरोप
Mumbai News : उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में गोबर, चूड़ियां व टमाटर फेंके, एमएनएस कार्यकर्ताओं पर आरोप

Maharashtra News, (आज समाज), मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंके जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना शानिवार शाम को ठाणे की बताई जा रही है और एमएनएस कार्यकर्ताओं पर गोबर व अन्य चीजें फेंकने के आरोप लगाए गए हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और पुलिस ने मामले में 20 से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

राज ठाकरे के काफिले पर दूसरे पक्ष ने फेेंके थे टमाटर

गोबर आदि चीजें फेंकने की घटना पिछले कल उस समय की है जब उद्धव ठाकरे ठाणे स्थित गडकरी हॉल में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। एमएनएस वर्कर्स का आरोप है कि 9 अगस्त को बीड में राज ठाकरे के काफिले पर शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने सुपारी और टमाटर फेंके थे और ताजा कार्रवाई उसी हमले का जवाब था।

जानिए संजय राउत ने क्या कहा

घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, दिल्ली का अहमद शाह अब्दाली (अमित शाह) महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहा है और इसके लिए वह एमएनएस कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर रहा है।
उन्होंने कहा, आपके नेता सुपारी लेकर चुप रहते हैं, लेकिन आपको एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया जाता है। मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा हूं, लेकिन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

उद्धव को मिली है जेड श्रेणी की सुरक्षा

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे का कहना है कि अब उन्हें पता चल गया कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी को ‘सुपारीबाज’ क्यों कहा जाता है। उद्धव को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वे बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं। अगर वे राज्य में सुरक्षित नहीं हैं तो वे आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे। उन्होंने कहा, गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।