Mumbai News: मुंबई में आतंकियों के घुसने की फर्जी अफवाह उड़ाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएस की नासिक इकाई के मुताबिक, 47 वर्षीय कारोबारी ने पुलिस को फोन करके दावा किया था कि पाकिस्तान से जुड़े 3 आतंकी मुंबई में घुस गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अफवाह उड़ाने वाले आरोपी का नाम यासीन याकूब सैय्यद है। वह अहमदनगर में रहता है।
चचेरे भाई को फंसाना चाहता था यासीन याकूब सैय्यद
आरोपी का संपत्ति को लेकर अपने रिश्तेदारों से विवाद है। इसी वजह से अपने भतीजे को परेशान करने के लिए आरोपी ने यह अफवाह उड़ाई थी। आरोपी यासीन का अपने चचेरे भाई मुजीब से जमीनी विवाद चल रहा था। मुजीब को फंसाने के लिए आरोपी ने पुलिस कंट्रोल में फोन कर दिया। पुलिस को बताया कि मुंबई में आतंकवादी घुस गए हैं। उसमें से एक का नाम मुजीब सैय्यद है। आरोपी ने मुजीब की गाड़ी और मोबाइल का नंबर भी पुलिस को दिया।
फर्जी अफवाह बात होने की बात कबूली
मामले की सूचना मिलते ही एटीएस जांच पड़ताल में लग गई। अधिकारियों ने सबसे पहले पता लगाया कि फोन कहां से किया गया था? जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि आतंकवादियों के घुसने की सूचना अहमदनगर से किसी यासीन ने दी थी। जब उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने फर्जी अफवाह बात होने की बात कबूली।
7 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी गई
दरअसल, 7 अप्रैल को मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी गई थी कि 3 आतंकी मुंबई में घुसे हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान से है। आरोपी ने आतंकी का हुलिया, फोन नंबर और कार का नंबर भी बताया था। कॉलर ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया था और कहा था कि वह पुणे का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ATS को भी अलर्ट किया गया था। फोन में बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने पर वो निर्दोष पाए गए, जिसके बाद फोन करने वाले की पहचान की गई।
यह भी पढ़ें : Ateek Ahmed का बेटा असद अहमद व शूटर गुलाम हसन सुपुर्द-ए-खाक