Worli BMW Hit And Run Case, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले के आरोपी मिहिर शाह व उसके ड्राइवर राजरिशी बिदावत से पुलिस ने आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है। बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में पिछले सप्ताह रविवार को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। स्कूटर पर दंपति सवार था और हादसे में महिला की मौत हो गई थी। बीएमडब्ल्यू कार को मिहिर शाह चला रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 वर्षीय मिहिर और बिदावत ने इस दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया

मिहिर शाह ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद उसने अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली थी। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी की मौजूदगी में घटनास्थल पर पूरे हादसे का नाट्य रूपांतरण यानी सीन रीक्रिएट किया। मिहिर और बिदावत ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि दोपहिया वाहन से टकराने के बाद महिला कार के नीचे फंस गई थी। वहीं, मिहिर ने अफसोस जताते हुए कहा कि उसने जो किया, उसका पश्चाताप कर रहा है।

मारी गई महिला कावेरी नखवा

हादसे में मारी गई महिला की पहचान कावेरी नखवा के रूप में हुई है। कार ने कावेरी नखवा को करीब दो किलोमीटर तक घसीटा था। हादसे में कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा भी घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद, मिहिर दो दिनों से अधिक समय तक लापता था। वह उसी बीएमडब्ल्यू कार से बांद्रा के कला नगर इलाके में गया था। पुलिस ने मिहिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बाद में बिदावत को भी गिरफ्तार कर लिया था, जो कार में सवारी के दौरान मिहिर के साथ था।

मिहिर शाह ने पी थी शराब

पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह ने घटना वाली रात जुहू के एक बार में शराब पी थी। घर जाते समय उसने चालक से उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने को कहा। कार वर्ली आई तो मिहिर ने जोर देकर कहा कि वाहन को वह चलाएगा। इसके बाद तेज रफ्तार कार ने कुछ देर बाद एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।