Worli BMW Hit And Run Case, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले के आरोपी मिहिर शाह व उसके ड्राइवर राजरिशी बिदावत से पुलिस ने आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है। बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में पिछले सप्ताह रविवार को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। स्कूटर पर दंपति सवार था और हादसे में महिला की मौत हो गई थी। बीएमडब्ल्यू कार को मिहिर शाह चला रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 वर्षीय मिहिर और बिदावत ने इस दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है।
मिहिर शाह ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद उसने अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली थी। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी की मौजूदगी में घटनास्थल पर पूरे हादसे का नाट्य रूपांतरण यानी सीन रीक्रिएट किया। मिहिर और बिदावत ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि दोपहिया वाहन से टकराने के बाद महिला कार के नीचे फंस गई थी। वहीं, मिहिर ने अफसोस जताते हुए कहा कि उसने जो किया, उसका पश्चाताप कर रहा है।
हादसे में मारी गई महिला की पहचान कावेरी नखवा के रूप में हुई है। कार ने कावेरी नखवा को करीब दो किलोमीटर तक घसीटा था। हादसे में कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा भी घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद, मिहिर दो दिनों से अधिक समय तक लापता था। वह उसी बीएमडब्ल्यू कार से बांद्रा के कला नगर इलाके में गया था। पुलिस ने मिहिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बाद में बिदावत को भी गिरफ्तार कर लिया था, जो कार में सवारी के दौरान मिहिर के साथ था।
पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह ने घटना वाली रात जुहू के एक बार में शराब पी थी। घर जाते समय उसने चालक से उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने को कहा। कार वर्ली आई तो मिहिर ने जोर देकर कहा कि वाहन को वह चलाएगा। इसके बाद तेज रफ्तार कार ने कुछ देर बाद एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…