आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Mumbai Crime News): महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी हार्दिक शाह को गिरफ्तार कर लिया। वारदात पालघर के तुलिंज इलाके की है और हार्दिक अपनी प्रेमिका के साथ यहां एक मकान में लिव-इन रिलेशन में रह रह रहा था। हत्या करने के बाद उसने शव को बेड के अंदर छिपा दिया और फिर ट्रेन से फरार हो गया था। मृतका की पहचान मेघा शाह (40) से हुई थी।

  • छह महीने से रिलेशन में रह रहे थे हार्दिक और मेघा
  • शव छिपाने के बाद हार्दिक फरार हो गया था
  • मध्य प्रदेश के नागदा में गिरफ्तार

नर्स थी मेघा, हार्दिक कुछ नहीं कमाता था

गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को तुलिंज पुलिस को सौंपा है। पुलिस के मुताबिक हार्दिक कुछ काम नहीं करता था और जानकारी के मुताबिक उसके घर का खर्चा मेघा की कमाई से चलता था। मेघा पेशे से नर्स थी। हार्दिक के खाली रहने को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। हत्या वाले दिन भी इस मुद्दे पर मेघा का हार्दिक से विवाद हुआ था और उसने मेघा की हत्या कर दी। शव को पलंग के अंदर छिपाने के बाद हार्दिक ने घर का कुछ समान बेचा और फिर फरार हो गया था।

तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वारदात की सूचना दी थी। इस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा। हार्दिक के ट्रेन से भागने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाया और रेलवे पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के नागदा में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हार्दिक और मेघा पिछले छह महीने से साथ रह रहे थे। करीब एक माह पहले वे किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने कहा कि उनके पड़ोसियों ने भी उनके अक्सर झगड़े की शिकायत की थी।

निक्की यादव का शव लेकर 35 किमी घूमता रहा साहिल

निक्की यादव का शव लेकर 35 किमी घूमता रहा साहिल गहलोत
  • हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी

दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौ फरवरी की शाम को शादी को लेकर निक्की और साहिल गहलोत का कार में झगड़ा हुआ था। बात इतनी बिगड़ गई कि साहिल ने कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी पर मोबाइल चार्जर की केबल से निक्की का गला घोंट दिया।

10 फरवरी को फ्रिज  से शव बरामद कर

इसके बाद वह 35 किमी दूर मित्रांव गांव पहुंचा और वहां अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया। साहिल शव को ठिकाने लगा पाता इससे पहले ही किसी ने पुलिस को वारदात की सूचना दे दी। पुलिस ने 10 फरवरी को ही यहां से शव बरामद कर लिया। घटना के दिन का निक्की का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह साहिल के घर जाती दिख रही है। बता दें कि निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी।

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook