Aaj Samaj (आज समाज), Mumbai Crime, मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह गोली चली। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात सुबह 4 बजकर 55 मिनट की है। बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंंग की। उस समय सलमान घर पर ही थे। हमलावरों ने 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की और भाग गए। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एटीएस भी जाुच में जुटी है। गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। एक टेलिवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना है। उसने अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी।
अभिनेता के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा
बता दें कि ‘टाइगर 3’ के अभिनेता के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है। पिछले साल सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग ने सलमान के आॅफिस में एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा था। ईमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
काले हिरण की हत्या मामले पर माफी मांगें सलमान : लॉरेंस
धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने लिखा था, आपने लॉरेंस बिश्नोई का हालिया इंटरव्यू देखा होगा, इसे सलमान खान को भी दिखाएं और उन्हें बताएं कि गोल्डी बरार इस मामले को खत्म करने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने यह भी कहा था कि वह चाहता है कि सलमान उनके देवता जंबेश्वरजी मंदिर में जाएं और काले हिरण की हत्या मामले पर माफी मांगें। उसने कहा था, अगर हमारा समाज माफ कर दे तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।
यह भी पढ़ें: