Mumbai Breaking News : मुंबई। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी के इनविटेशन कार्ड की पहली झलक सामने आ गई है। इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शादी का कार्ड बहुत ही रॉयल लुक में तैयार किया गया है और ये देखने में काफी शानदार है।

इस इनविटेशन के अंदर चांदी का मंदिर नजर आता है जिसमें भगवान श्रीगणेश जी, श्रीराधा-कृष्ण जी, श्रीविष्णु-लक्ष्मी जी और देवी श्री दुर्गा जी की प्रतिमाओं की दिव्य झलक देखने को मिलती है।

वेडिंग कार्ड से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है और साथ ही 3 दिन का पूरा शेड्यूल दिया गया है।

बता दें कि एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने में कुछ दिनों का समय रह गया है। मुकेश-नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ 7 फेरे लेंगे। ये शादी समारोह मुंबई में ही होगा।

Anant-Radhika का वेडिंग कार्ड आया सामने

3 दिन… 3 आयोजन और 3 Dress कोड Mumbai Breaking News

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के कार्ड पर नजर डालें तो ये समारोह 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। इसके सभी आयोजन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में होंगे।

कार्ड के मुताबिक, पहले दिन 12 जुलाई को शुभ विवाह सेरेमनी आयोजित होगी और इसके लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है। 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी होगी और इसके लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा।

मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा। इसमें मेहमान इंडियन चिक ड्रेस कोड के साथ पहुंचेंगे।

Anant-Radhika का वेडिंग कार्ड आया सामने

ईशा-आनंद से आकाश-श्लोका तक का नाम Mumbai Breaking News

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी के इस कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों का नाम दिया गया है, उनमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंत पीरामल का नाम है।

इसके अलावा बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता का नाम दिया गया है। इसके साथ ही अंबानी फैमिली के नन्हें सदस्यों में पृथ्वी अंबानी, अदियाशक्ति अंबानी, कृष्णा अंबानी और वेदा अंबानी का नाम शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि अंबानी फैमिली में इस शादी समारोह का जश्न मार्च की पहली तारीख से शुरू हो गया था। इसकी शुरूआत गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चले अनंत-राधिका प्री-वेडिंग इवेंट के साथ हुई थी। इसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। Mumbai Breaking News

यह भी पढ़ें : UP NEWS : युवाओं और रोजगार पर फोकस करेगा आरएसएस