Multipurpose health workers met the Health Minister अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी

0
104

Met the minister for the second time to resolve pending demands महेंद्रगढ़ : लंबे समय से लंबित पड़ी अपनी मांगों के समाधान को लेकर उनके फॉलोअप के लिए एमपीएचई एसोसिएशन हरियाणा के राज्य महासचिव हरिनिवास की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता से उनके हिसार स्थित कार्यालय में दूसरी बार मुलाकात करके अपनी सभी जायज मांगों को पूरी करवाने की अपील की बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसियेशन हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि एसोसियेशन के सदस्यों की स्वास्थ्य मंत्री से बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मीटिंग हुईं है। इसमें एसोसिएशन की सभी मांगों बारे विस्तार से बात हुई। मंत्री जी ने कहा आपकी सभी मांगों को पूरा करने के लिए पहले ही विभागीय उच्च अधिकारियों को बता दिया गया था अब मैं उनसे आपकी सभी जायज मांगों के बारे में स्टेटस की जानकारी लेने की बात कही और सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया मुख्य मांगों में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी कैडर के पदनाम बदलने, समाप्त हो चुके पदों को बहाल करने, सभी प्रमोशन लिस्ट निकालने, एनएचएम में महिला एमपीएचडब्ल्यू को 4200 ग्रेड पे देना, ड्रेस अलाउंस और यात्रा भत्ता, ट्रांसफर पॉलिसी लागू करना आदि शामिल हैं। मीटिंग में एसोसिशन की और से रामकुमार एमपीएचएस ओबरा, महीपाल श्योराण, सुनील पूनिया तोशाम और सुशील कुमार मीरान उपस्थित रहे।

फोटो- स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता से मुलाकात करते बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्य

  • TAGS
  • No tags found for this post.