Road Accident In Bulandshahr, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (NH-91) पर घने कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली-अलीगढ़ राजमार्ग पर ठंडी प्याऊ के पास सुबह करीब 9 बजे रोडवेज बस के विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराने के कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें : Ambedkar Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया अमित शाह की टिप्पणी का बचाव, कांग्रेस पर साधा निशाना
कुछ वाहन सड़क किनारे रेलिंग से भी टकरा गए
बस के ट्रक से टकराने के बाद दृश्यता कम होने के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इनमें एक महिंद्रा मैक्स और एक कैंटर भी शामिल था। विजिबिलिटी काम होने के कारण बिसाहड़ा फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे लगी रेलिंग से कुछ वाहन भी टकरा गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और यातायात कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
ये भी पढ़ें : Amit Shah Statement: किरेन रिजिजू ने किया गृह मंत्री की बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ कथित टिप्पणी का बचाव
क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से सड़क से हटाया गया
वचावकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से शीघ्र सड़क से हटाया गया ताकि फिर कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा भीड़भाड़ को कम करने के लिए यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया। राजमार्ग दृश्यता कम थी, जिसके कारण पुलिस को यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी टाइम तक मौके पर मौजूद रहना पड़ा।
ये भी पढ़ें : Parliament Today Updates: विपक्ष के विरोध के कारण लोकसभा और राज्यसभा 2:00 बजे तक स्थगित