Multani mitti: मुल्तानी मिटटी में इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेस पैक

0
132
Multani mitti

Multani mitti: मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कई वर्षों से स्किन केयर रूटीन में किया जाता रहा है। अमूमन लोग मुल्तानी मिट्टी से सिर्फ फेस पैक बनाना ही नहीं, बल्कि नहाना भी पसंद करते थे, क्योंकि यह नेचुरल तरीके से स्किन की गंदगी को दूर करने के लिए सहायक है। हालांकि, मुल्तानी मिट्टी को लेकर एक मान्यता यह भी है कि इसे सिर्फ ऑयली स्किन पर ही अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में ऑयल अब्जार्बिंग प्रोपर्टीज पाई जाती है। हालांकि, मॉइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट के साथ मिलाने पर मुल्तानी मिट्टी रूखी स्किन को भी उतना ही फायदा पहुंचाती है।

मुल्तानी मिट्टी स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करती है, जिससे डेड स्किन सेल्स और अशुद्धियों को हटाने में मदद मिलती है। ऐसे में स्किन टेक्सचर इंप्रूव होता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन पिगमेंटेशन को कम कर सकती है, जिससे एक समान स्किन टोन मिलती है। मुल्तानी मिट्टी रूखी स्किन को भी गहराई से क्लीन करती है। आप अगर मुल्तानी मिट्टी में सही इंग्रीडिएंट को मिक्स करती हैं तो इससे आप अपनी रूखी स्किन को भी पैम्पर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि रूखी स्किन की केयर करने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी में किन चीजों को मिलाना चाहिए-

मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं एलोवेरा जेल और गुलाब जल

ड्राई स्किन के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्स कर सकते हैं। जहां एलोवेरा जेल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, वहीं गुलाब जल एक टोनर के रूप में कार्य करता है और स्किन के पीएच को संतुलित करते हुए जेंटल हाइड्रेशन प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
अब सभी एक बाउल में सामग्री को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं।
इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं खीरे का रस और ग्लिसरीन

ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी में खीरे का रस और ग्लिसरीन मिक्स करना काफी अच्छा माना जाता है। खीरे का रस ना केवल कूलिंग इफेक्ट देता है, बल्कि यह बहुत अधिक हाइड्रेटिंग भी है। इसलिए, खीरे का रस रूखी व इरिटेटिड स्किन को शांत करता है। इसी तरह, ग्लिसरीन एक शक्तिशाली ह्यूमेक्टेंट है जो त्वचा में नमी को लॉक करता है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती।

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 बड़े चम्मच खीरे का रस
1 चम्मच ग्लिसरीन
इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
अब अपने चेहरे को क्लीन करके तैयार पेस्ट को लगाएं।
करीबन 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। अंत में, ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण और नमी देता है। साथ ही साथ, यह स्किन की रंगत और उसके टेक्सचर को भी इंप्रूव करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच बादाम के तेल
इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी को बादाम के तेल के साथ मिक्स करें।
अब इसे स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए इसमें आवश्यकतानुसार पानी या गुलाब जल मिलाएं।
अपनी स्किन को क्लीन करें और तैयार मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
करीबन 15-20 मिनट बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।