Aaj Samaj (आज समाज),Multan Sawan Jyot Sabha,पानीपत : मॉडल टाउन स्थित मुल्तान भवन में मुल्तान सावन ज्योत सभा की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रधान विपिन चुघ ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठा मुल्तान सावन ज्योत महोत्सव 16 व 17 अगस्त को पानीपत तथा 19 व 20 अगस्त को हरिद्वार में मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 16 अगस्त को सुबह नौ बजे हवन के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।
शाम पांच बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी
जिसमें मुख्य यजमान मदनलाल अनेजा, अनिल पहलवान और ललित परिवार सहित उपस्थित रहेंगे। शाम पांच बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर व समाजसेवी अशोक बांगा रहेंगे। शोभा यात्रा मुल्तान भवन माडल टाउन से आरंभ होकर गुरुद्वारा साहिब, लाल टंकी, रामलाल चौक, भाटिया कॉलोनी, हरी बाग कालोनी से शिवालय मंदिर गुरुनानक पुरा में संपन्न होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनोद धमीजा, किशन धमीजा, भीम सचदेवा व संजीव दहिया रहेंगे।
महावीर शर्मा अपनी मधुर वाणी से एक शाम राधा रानी के नाम गुणगान करेंगे
17 अगस्त को शाम सात बजे महावीर शर्मा अपनी मधुर वाणी से एक शाम राधा रानी के नाम गुणगान करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि सुरेंद्र रेवड़ी, जगदीश जैन, विजय जैन, सुरेश गुप्ता, पार्षद अंजली शर्मा, संजय, अंकुश गुप्ता, महेंद्र मुंजाल, सचिन गुप्ता व रमन मल्होत्रा रहेंगे। 19 अगस्त को हरिद्वार में शाम सात बजे ब्रज दीवाने सेवा समिति द्वारा संकीर्तन किया जाएगा और 20 अगस्त को शाम पांच बजे कृपा धाम से शोभा यात्रा आरंभ होगी। फिर गंगा के पावन चरणों में सावन ज्योत को प्रवाहित किया जाएगा। बैठक में संरक्षक रमेश, तिलक राज, सुनील पुनानी, गिरीश, सुनील, राधेश्याम, ओमप्रकाश, प्रदीप कटारिया, हरीश, विक्की व गुलशन मौजूद रहे।