Multan Sawan Jot Sabha Model Town : एक शाम ठाकुर जी के नाम

0
297
Multan Sawan Jot Sabha Model Town
Multan Sawan Jot Sabha Model Town
Aaj Samaj (आज समाज), Multan Sawan Jot Sabha Model Town, पानीपत : मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन पानीपत द्वारा मनाये जा रहे महोत्सव के क्रम में हरिद्वार में रामस्वरूप ब्रह्मचारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत समिति की पावन अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रधान विपिन चुघ एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा इन सभी का जोरदार स्वागत किया गया। आज हरिद्वार में श्री ब्रज दीवाने सेवा समिति पानीपत के भजन गायक गुलशन लखीना एवं जतिन मुंजाल द्वारा सुन्दर सुन्दर भजन “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम”, “सावन में झूला झूल रहे राधे संग कुंज बिहारी”से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे सभी में हर्षोल्लास का माहौल था इस मौके पर सभी के खान-पान का विशेष ध्यान रखा गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश माटा, तिलकराज मिगलानी, यश ग्रोवर, सुनील पुनयानी, हरीश कोचर, कैलाश नारंग, निशांत चुघ, ओमप्रकाश डुडेजा, प्रदीप कटारिया, धर्मपाल बरेजा, ज्ञानसागर वधवा, सरदार एस पी नारंग सभी का पूर्ण सहयोग रहा। मंच संचालन वेद बांगा के द्वारा किया गया।

 

Multan Sawan Jot Sabha Model Town
Multan Sawan Jot Sabha Model Town

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook