Aaj Samaj (आज समाज),Multan Sawan Jot Sabha, पानीपत : मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन पानीपत द्वारा हरिद्वार में पावन जोत का विसर्जन रामस्वरूप ब्रह्मचारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत समिति एवं स्वामी स्वामी धर्मदेव महामंडलेश्वर पंचनद स्मारक ट्रस्ट की पावन अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज मुरथल वाले, स्वामी ब्रह्मर्षि श्रीनाथ महाराज, स्वामी अरूण दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। समिति की ओर से भीमगोड़ा चौक पर सुबह से लगातार अलग अलग तरह के लंगर प्रसाद का वितरण चलता रहा। प्रधान विपिन चुघ ने बताया शोभा यात्रा श्री कृष्ण कृपा धाम से शुरू होकर हर की पौड़ी हरिद्वार तक बैंड बाजो, ढ़ोल नंगाडो और नाचते झूमते सारी संगत ने बड़े उत्साह के साथ जोत को गंगा मैया में अर्पित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों गिरीश माटा, सुनील पुनयानी, तिलकराज मिगलानी, हरिश कोचर, गुलशन अरोड़ा, यश ग्रोवर, जानी, जुगल कंसल, महेश भाटिया, विक्की, शिवम चुघ, निशांत चुघ सभी का विशेष सहयोग रहा।