Multan Sawan Jot Festival : एक शाम राधा रानी के नाम का कार्यक्रम आयोजित

0
230
Multan Sawan Jot Festival
Aaj Samaj (आज समाज), Multan Sawan Jot Festival, पानीपत: मुल्तान सावन जोत महोत्सव मॉडल टाउन के छठे उत्सव में दूसरे दिन राधा रमण मंदिर विराटनगर में एक शाम राधा रानी के नाम का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक महावीर शर्मा दिल्ली वालों द्वारा सुन्दर सुन्दर भजन “राधे तेरा घर अंगना फूलों से महकता है” “राधा रानी झूलन को आई सावन की सबको बधाई” गाकर सबको सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सुन्दर प्रवचनों “पग पग तरे जीवन की नैया उसके लिए है ये पतवार गीता” के द्वारा आशीर्वाद दिया साथ ही कांता देवी महाराज, वेद प्रकाश महाराज एवं ब्रह्मर्षि महंत श्रीनाथ महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के बाद भंडारे प्रसाद की भी व्यवस्था की गई

मुख्य अतिथि सुरेंद्र रेवड़ी, जगदीश जैन, पार्षद विजय जैन, सुरेश गुप्ता, पार्षद अंजलि शर्मा झाम्ब, संजय अग्रवाल, अंकुश गुप्ता, सचिन गुप्ता, महेंद्र मुंजाल, रमन मल्होत्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधान विपिन चुघ एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश माटा, तिलकराज मिगलानी, सुनील पुनयानी, हरीश कोचर, शिवम चुघ, जुगल कंसल, निशांत चुघ, राजीव कंसल, नरेश रहेजा, विक्की अरोड़ा, गुलशन बरेजा, जानी, यश ग्रोवर, गुलशन अरोड़ा, महेश भाटिया, बिशम्बर तनेजा, ओमप्रकाश टुटेजा, ज्ञानसागर वधवा विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन वेद बांगा, कैलाश नारंग, मदनलाल आजाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद भंडारे प्रसाद की भी व्यवस्था की गई।