Mullana News : श्री गुरु रविदास आश्रम टगैंल में संत समागम का आयोजन 21 जुलाई को

0
227
Mullana News : श्री गुरु रविदास आश्रम टगैंल में संत समागम का आयोजन 21 जुलाई को
कार्यक्रम की जानकारी देते प्रधान सेवक

Mullana News | मुलाना/बराड़ा, शुभम मुलाना| मुलाना-धनौरा रोड पर स्थित गांव टगैंल के गुरु रविदास आश्रम में  श्री गुरु रविदास जी महाराज का विशाल संत समागम रविवार 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। गद्दीनशीन महंत श्री लक्ष्मी प्रकाश जी महाराज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु बचनदास जी महाराज जी की पावन स्मृति में श्री गुरु रविदास आश्रम, ब्रह्मलीन महंत श्री सतगुरु बचनदास जी चैरिटेबल सोसायटी टंगैल की तरफ से अमृतवर्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें आसपास क्षेत्रों से हजारों की संख्या में प्रति वर्ष संगत पहुंचती है। धार्मिक अनुष्ठान , प्रवचन तथा संकीर्तन के उपरांत अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर श्री गुरु रविदास जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मदन सिंह व सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य सेवक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बादशाही मस्जिद में रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी ने मोहर्रम कार्यक्रम आयोजित किया