Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस

0
220
Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मअस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस
Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मअस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस
  • डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज की पावन सरपरस्ती में हर वर्ष इस कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में संगत पहुंचती है : संत मनदीप दास

Mullana News | मुलाना | (शुभम मुलाना) | अम्बाला-यमुनानगर हाईवे स्थित श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस एवं अमर शहीद संत रामानंद जी महाराज का शहीदी पर्व 31 जुलाई को मनाया जाएगा। गुरुघर के मुख्य सेवादार, एवं अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के उपाध्यक्ष संत मनदीप दास जी महाराज ने बताया कि डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज की पावन सरपरस्ती में हर वर्ष इस कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में संगत पहुंचती है।

उन्होंने कहा कि इस गुरुघर से लोगों की श्रद्धा जुड़ी है जिस कारण लोग यहां बढ़-चढ़कर हाजिरी भरते हैं और गुरुघर की खुशियां प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम को लेकर सेवादार तैयारियों में लगे हुए हैं। संत मनदीप दास जी ने कहा कि यह गुरु का घर है और यहां होने वाला कार्यक्रम भी सबके लिए है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है। कार्यक्रम में किसी भी संगठन, किसी भी पार्टी अथवा किसी भी धर्म-जाति का व्यक्ति आ सकता है, सबके लिए गुरुघर के दरवाजे खुले हैं और सभी को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण है।

उन्होंने संगत से अपील की कि वह मर्यादा के साथ गुरुघर में दर्शनों के लिए आएं और संगत के सहयोग से ही हर वर्ष इतना विशाल कार्यक्रम संभव होता है। संगत को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए गुरुघर की तरफ से तैयारियां चल रही हैं। संत मनदीप दास ने कहा कि सभी से अपील है कि जाति-धर्म और राजनीति की सोच से ऊपर उठकर गुरु रविदास महाराज जी वाणी को जीवन में धारण करें और उसपर अमल करें।

इस अवसर पर ट्रस्ट प्रधान अमित मल, अनिल कुमार पांसरा, सुखविन्द्र सिंह सौंडा, पूर्ण सिंह, मामचंद, लक्ष्मण दास, ऋषिपाल ककडौनी, सुरेश कुमार, रामकुमार गंगनपुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाजपा घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार: परविंद्र परी