Mullana News : गोकलगढ़ में किसानों ने देखा तेंदुआ,दहशत का माहौल

0
287
Farmers saw leopard in Gokalgarh, atmosphere of panic
गांव के खेतों में बैठा तेंदुए जैसा जीव।

(Mullana News) साहा। क्षेत्र में तेंदुए का ख़ौफ़ बरकरार है । वीरवार को गोकलगढ़ के खेतों में तेंदुए को बैठा देखा। गोकलगढ़ में तेंदुआ देखे जाने की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चो को घर से बाहर नही आने दे रहे।

जानकारी देता कलालटी चोंकी इंचार्ज लालचंद।

लेकिन मौके पर सूचना पाकर पहुंचे कलालटी चोंकी इंचार्ज लालचंद व वन विभाग के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोके पर हमें कुछ नही मिला । वही गोकलगढ़ के ग्रामीण श्रीकृष्ण ने बताया की में अपने बेटे मुकेश कुमार के साथ अपने खेत में लगभग 5 बजे के करीब गया। तो मेने देखा कि एक नर मादा तेंदुए अपने बच्चे के साथ गन्ने के खेत में बैठा था ।

जानकारी देता ग्रामीण श्रीकृष्ण।

तो हमने आसपास से ओर ग्रामीणों को इकट्ठा किया । जैसे ही उसे देखने के लिए ग्रामीण आगे बढे तो वो गन्ने के खेत मे चला गया। आपको बता दे इससे पहले यह तेंदुआ ठरवा गांव उसके बाद ठाकुरपुरा (कलालटी) ओर अब गोकलगढ़ में देखे जाने की सूचना से आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है।

जानकारी देता ग्रामीण मुकेश।

ग्रामीण श्रीकृष्ण ने बताया कि इसकी सूचना हमने गांव के सरपंच विकास शर्मा को दी। विकास शर्मा ने इसकी सूचना कलालटी चोंकी व फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी ।

वही कलालटी चौकी इंचार्ज लालचंद ने बताया कि हमें गोकलगढ़ के सरपंच विकास शर्मा द्वारा सूचना मिली कि गांव के खेतों में तेंदुए जैसे जीव को देखा । तो हमारी टीम मौके पर पहुंची व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुची । लालचंद ने बताया कि हम मोके पर पहुंचे तो हमे यहां पर कुछ नही मिला । उन्होंने आमजन से भी अपील की जब तक इसकी पुष्टि नही होती कोई भी अफवाह न फैलाए।