Mullana News | मुलाना/बराड़ा | शुभम मुलाना | आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस नेता कर्मवीर सिंह को हरियाणा आउटरिच कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। आज उनकी इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों ने बराड़ा के महाराणा प्रताप चौक पर खुशी जताई और उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर कर्मवीर सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह पूरी इमानदारी के साथ उनका निर्वहन करेंगे। उन्होंने इसके लिए हाईकमान का धन्यवाद भी जताया। इसके साथ ही उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला स्थित मंदिर में लोगों को जन्माष्टमी के बधाई दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अभियान भी चलाया। इस अवसर पर अजय राणा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राज सिंह थंबड़, प्रभु दयाल, राजू डुलियानी, राजवीर पंच समेत अन्य लेाग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्राइवेट बस चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़कर रेड सिग्नल को करते है क्रॉस

यह भी पढ़ें : Ambala News : हिसार में ब्राह्मण अधिवेशन में शामिल होंगे ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय 16 कंच घर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : चित्रा सरवारा की मौजूदगी में सैकड़ों ने ज्वाइन की कांग्रेस