नई दिल्ली। भाजपा को त्यागकर वापस टीएमसी मेंजाते ही उन्हेंअपनी सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं लग रही है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को कम करने की बात कही। मुकुल राय को अब जेड कैटिगरी की सिक्यॉरिटी नहींचाहिए। उन्होंने केंद्रीय बलों की सुरक्षा छोड़ने का फैसला किया है और इसके लिए मुकुल राय ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिख दिया है। सूत्रोंकी मानेंतो उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्रालय से कहा है कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मुकुल राय के पत्र पर गृहमंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि मुकुल राय का भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किए अभी 24 घंटे ही हुए और इसके पहले ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय को पत्र लिख दिया है। भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए मुकुल रॉय को पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की + सिक्यॉरिटी दी गई थी। जबकि चुनाव में राजनीतिक हिंसा की संभावना और खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसी साल मार्च में उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।