Mukul Rai left BJP and reached TMC, told Didi the leader of the country: मुकुल राय भाजपा छोड़फिर पहुंचे टीएमसी , दीदी को बताया देश का नेता

0
314

मुकुल रॉय आखिरकार भाजपा को छोड़कर घर वापसी कर चुके हैं। टीएमसी में आज मुकुल राय ने वापसी कर ली। मुकुल राय की वापसी पर टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हेंअच्छा लड़का बताया और कहा कि उन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की। मुकुल रॉय ने टीएमसी मेंवापसी के बाद कहा कि भाजपा में जो स्थिति है उससे कोई भी भाजपा में नहीं रहेगा। मुकुल राय ने यह भी कहा कि ममता दीदी देश की नेता हैं। ममता ने कहा, ”आप लोगों ने देखा कि लैंडस्लाइड विक्ट्री हासिल की। मुकुल अच्छा लड़का है, उसे डरा, धमका कर और एजेंसियों से डराकर बीजेपी ले गई थी, लेकिन उसे यहां वापस आकर मानसिक शांति मिलेगी। बीजेपी में बहुत अधिक शोषण है। ममता ने मुकुल रॉय को क्लीनचिट देते हुए कहा, ”हमारा दल शक्तिशाली है, मुकुल ने चुनाव के दौरान भी हमारे साथ गद्दारी नहीं की। जिन लोगों ने हमारी पार्टी के साथ गद्दारी की, उन्हें वापस नहीं लेंगे। मुकुल रॉय के पहले भाजपा से टीएमसी में जाने और फिर वापसी को लेकर जब पत्रकारों ने विचारधारा पर सवाल उठाए तो ममता बनर्जी ने कहा, ”विचारधारा की बात ना करें, मुकुल रॉय ने पार्टी में वापसी की है, हम उनका स्वागत करते हैं। हम सबको संतुष्ट नहीं कर सकते हैं। भाजपा गुंडो और एजेंसियों की पार्टी है।