Muktakashi Manch

आज समाज डिजिटल, आगरा : 
Muktakashi Manch : ताज महोत्सव की कल्चरल बॉलीवुक नाइट सिंगर बी पराक के नाम रही। मंगलवार रात जब सिंगर बी पराक मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे तो हर कोई खुशी में उछल पडा।

झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर​ दिया

एक के बाद एक बेहतरीन गीतों ने सिंगर बी पराक ने दर्शकों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर​ दिया। सभी जमकर नाच रहे थे। मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद हर दर्शक सिंगर बी पराक को अपने कैमरे में कैद कर रहा था।

बॉलीवुड और पंजाबी गीतों का तडका

बॉलीवुड और पंजाबी गीतों का ऐसा तडका लगा कि, सभी दर्शकों की जुबान से बी पराक… बी पराक ही निकल रहा था।जब सिंगर बी पराक ने अपना सुपरहिट गीत तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गाया तो मुक्ताकाशी मंच के समने दर्शक दीर्घा में बैठे एयरफोर्स और सेना के जवान और उनके परिजन एक दम भावुक हो गए।

देशभक्ति के प्रण को लेकर भावुक

जवान जहां अपने देशभक्ति के प्रण को लेकर भावुक थे। तो परिजन अपनों के बारे में सोच कर गुमसुम हो गए। यह नजारा इंडिया न्यूज के कैमरे में कैद ही गया।

Muktakashi Manch

Read Also : PM Modi Pays Tributes To Freedom Fighter Shyamji Krishna Varma पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रृंद्धाजलि की अर्पित

Connect With Us : Twitter Facebook